Are you searching for Birthday status, Birthday Sayari, janmdin Mubarak Shayari, janmdin ki shubhkamnaen, Happy Birthday Shayari, janmdin ki Badhai, birthday Shayari for sister, brother, mother, father, girlfriend, boyfriend, etc? All Shayari of these types are available here on Hindishayari.com, available here all type statuses and Shayari in Hindi that you can easily share your religions.

Happy Birthday Shayari
Happy Birthday Shayari

आज 🔸ही के दिन
एक चाँद उतर के 🔸आया था
ऊपर 🔸वाले ने बड़ी फुर्सत से
मेरे यार को🔸 बनाया था
जन्मदिन मुबारक हो

आसमान🔸 की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चांद की धरती पर मुकाम🔸 हो आपका…
हम तो रहते🔸 है छोटी-सी 🌎 दुनिया में,
पर ईश्वर करें सारा जहान🔸 हो आपका…
जन्मदिन की बहोत🔸 बहोत शुभकामनायें

ये दुआ है🔸 आपके जन्मदिन पे हमारी,
ना तूटे कभी दोस्ती 🔸हमारी,
सारी जिंदगी 🔸देंगे खुशियाँ आपको…
और वो खुशियाँ होगी🔸 प्यारी प्यारी…
Happy 🔸Birthday to you my Best Friend…

जन्मदिन के 🔸ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब 🔸मुबारक,
जिंदगी जो 🔸लेकर आई है आपके लिए आज..
वो तमाम खुशियों की हंसीं🔸 सौगात मुबारक!
Happy Birthday

दुनिया की🔸 खुशियाँ आपको मिल जायें,
अपनों से मिलके आपका 🔸मन खिल जाये,
चेहरे पर दुःख 🔸की कभी शिकन भी न हो,
आपके जन्मदिन पर मेरी 🔸दिल से शुभकामनाएं।

फूलों का तारों का सबका कहना है,
एक हजारों में मेरी बहना है…
सारी उमर हमें संग  रहना है…
जन्मदिन की बधाई हो बहना…

आज दिन बहुत खास हैं,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है,
तेरे सुकून के खातिर ओ बहना,
तेरा Brother हमेशा तेरे साथ हैं.
हैप्पी बर्थडे बहना

चाँद से प्यारी चांदनी; चांदनी से भी प्यारी रात;
रात से प्यारी जिंदगी; और जिंदगी से भी प्यारी मेरी बहना…
Happy Birthday Sister…

आसमान पर सितारे हैं जितने उतनी जिन्दगी हो तेरी,
किसी की नजर ना लगे दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी.
Happy Birthday Sister.

खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,
जिसपे बस खुशियों का पहरा है,
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना हैं।
Happy Birthday My Cute Sister.

खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को।
Happy Birthday My Dear Sister

बहनों जैसी दोस्त भी किसी किसी के पास होती है,
और मैं खुशनसीब हूँ की तुम जैसी बहन है मेरी।
Happy Birthday My Dear Sister

तुम  मुस्कुराती रहो जिन्दगी सारी,
ऐसी दिल से दुआ है हमारी,
जिन्दगी सदा महकती रहे तुम्हारी,
रहे हर सुबह और हर शाम तुम्हारी।
Happy Birthday My Dear Sister

जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें,
चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे,
देता है दिल यह दुआ आपको,
ज़िन्दगी में हर  दिन खुशियों की बहार रहे।
Happy birthday dear sister

तुम खास हो इस दिल की बस,
में और कुछ ना चाहूं।
हर रोज जन्मदिन आए आपका,
हर रोज में खुशियां मनाऊँ।
जन्मदिन की शुभकामनायें !

फूलों भरी वादियों में बसेरा हो आपका,
तारों भरे आंगन में सवेरा हो आपका,
दिल से सिर्फ एक ही दुआ है,
हमेशा खुशियों से भरा चेहरा हो आपका।
जन्मदिन की शुभकामनायें !

गम से कोई ना हो वास्ता,
खुशियों भरी Life बन जाए।
₹51/- का प्रसाद चढ़ा दू,
अगर आप हमारी Wife बन जाए।
Happy Birthday My Cutu

दिन आज का खास है,
बाकी सब बकवास है।
आज तुम आए इस दुनिया में,
हर पल आज यह खास है।
Happy Birthday

मेरी जिंदगी रंगीन तुमसे है,
मेरी जिंदगी हसीन तुमसे हैं।
जन्मदिन मुबारक हो आपको,
मेरी खुशी का हर Seen तुमसे हैं।
I Love You

रूठ जाओ तो बच्चे लगते हो,
बातों में तुम सच्चे लगते हो।
यह दिल कहीं भी लगता नहीं,
इसे बस तुम अच्छे लगते हो।
I Love You

चांद को टुकडे की क्या जरूरत,
प्यार को मुखड़े की क्या जरूरत।
यह दिल तो धड़के आपके लिए,
वरना इसकी क्या जरूरत।
Happy Birthday My Cutu

जन्मदिन के अवसर पर गिफ्ट तुम्हें में क्या दूं।
दिल तुम्हारे गिरवी है अब जान भी मैं लिख दूं।

किसी को चांद चाहिए ।
किसी को सितारा चाहिए।
इस दिल में सिर्फ तुम हो,
और मुझे सिर्फ यही चाहिए।
I Love You

चांद तुम हो तो सितारा बनकर रह लेंगे,
नींद तुम हो तो ख्वाब बनकर रह लेंगे।
नजर ना लगे इस क्यूट से चेहरे को,
इस पर हम काला टीका बनकर रह लेंगे।
Happy Birthday To You

हर ख्वाब आपका हकीकत बन जाए।
हर खुशी आपको बिन मांगे मिल जाए।
जन्मदिन मुबारक हो आपको,
यह साल भी आपका खुशियों से भर जाए।
Happy Birthday To You

हर दिन आपके लिए खास आए।
हर रोज हम आपके पास आए।
हम खो जाए आप में और,
आप हमें ढूंढने के लिए कंपास लाए।
Happy Birthday To You

Birthday Wish, Janmdin Mubarak, Birthday Sayari, Birthday Status, Birthday Wish Photo

जहान की सारी खुशियां आपको मिले
खुदा से रहमत और प्यार आपको मिले
होठों पर हमेशा मुस्कान रहे आपके
दुनिया की हर शोहरत आपको मिले
-जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं आपको-

Jahan ki sari Khushiyan aapko mile
Khuda Se rahamat Aur Pyar aapko mile
Photo per Hamesha Muskan Rahe aapke
Duniya Ki Har Shohrat aapko mile

दोस्त मेरा तू सबसे न्यारा
मुबारक हो तुम्हें जन्मदिन तुम्हारा
किसी की नजर ना लगे तुम्हें
कभी उदास ना हो आपका प्यारा चेहरा
-जन्मदिन की ढेरों बधाइयां-

Dost Mera Tu sabse nyara
Mubarak ho Tumhen janmdin Tumhara
Kisi Ki Najar Na Lage Tumhen
Kabhi Udaas Na Ho aapka Pyara Chehra

चांद की तरह तू जगमगाए
सितारों की तरह तू खिल खिलाए
तेरे जन्मदिन पर दुआ है हमारी
आप जो चाहे आपको मिल जाए
-जन्मदिन मुबारक हो-

Chand Ki Tarah Tu jagmagae
Sitaron Ki Tarah Tu Khil khilayen
Tere janmdin per Dua Hai Hamari
Aap jo chahe aapko mil jaaye

हजारों साल की उम्र में कलम से लिख दूं
लाखों खुशियां तेरे मैं कलम से लिख दूं
इसी तरह मनाए हर बार जन्मदिन आपका
हर बार जन्मदिन मुबारक मैं कलम से लिख दूं
-जन्मदिन मुबारक हो-

Hajaron sal ki Umra Mein Kalam se likh Dun
Lakhon Khushiyan tere mein Kalam se likh Dun
ISI Tarah manae Har Bar Janm Din aapka
Har Bar janmdin Mubarak main Kalam se likh Dun