Happy Deepawali Wishes
Get the best happy Deepawali Wishes, Status, Quotes, Shayari, SMS, etc. You can easily share it on WhatsApp, Instagram, Facebook, etc.
भारत एक त्योहार भरा देश है यहां पर हर महीने कोई ना कोई त्यौहार आता ही रहता है, लेकिन दिवाली का स्थान उन सभी त्योहारों में बहुत खास हैं, वैसे तो दिवाली का हर्ष और उल्लास कार्तिक मास के शुरुआत से ही आरंभ हो जाता है और हिंदू मान्यताओं के अनुसार कार्तिक मास एक बहुत ही पवित्र और पूजा आराधना वाला महीना है, इस मास के अंतर्गत कई सारे त्यौहार देखने को मिल जाएंगे, जैसे लक्ष्मी पूजन, गोवर्धन पूजन, भाई दूज, और देवउठनी ग्यारस जैसे विशिष्ट पर्व इस कार्तिक मास में आते हैं.
Happy Deepawali Wishes in Hindi
दिवाली मनाने के प्रति हिंदुओं की कई मान्यताएं हैं, जैसे यह बुराई पर अच्छाई प्राप्त करने का प्रतीक है, अंधेरे पर रोशनी की विजय का प्रतीक और विशिष्ट रूप से इसे श्री राम के अयोध्या लौटने पर पूरी अयोध्या को दियो की रोशनी से सुसज्जित किया गया था तब से आज तक इस मान्यता के आधार पर दीपावली पर दिए जलाए जाते हैं और हर्ष और उल्लास के साथ श्री राम के आगमन पर इस दिन को मनाया जाता है,और पटाखे आदि फोड़े जाते हैं.
इस वर्ष 2023 में दीपावली का त्योहार 12 नवंबर 2023 को है, और दीपावली के त्यौहार की रौनक बाजारों में एक महीने पहले ही देखने को मिल जाती हैं दुकान आदि सुसज्जित हो जाती हैं, और हर तरफ खुशी का माहौल बना रहता है, ऐसी खुशी और हर्ष उल्लास भर त्योहार दीपावली पर हम आपके लिए लाए हैं दीपावली की शुभकामनाएं जिसे आप अपने प्रिय जनों के साथ बड़ी आसानी से शेयर कर सकते हैं और उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
दीयों🔸 का ये त्योहार
लाया खुशियाँ🔸 हजार
मुबारक🔸 हो आपकों
ये दिवाली का🔸 त्योहार
दीपक 🔸की रोशन से हर कोने का अँधेरा दूर हो
कामना है हमारी हर खुशी🔸 मंजूर हो आपकी
दीपावली 🔸की हार्दिक शुभकामनाएं
हर ख़ुशी,🔸 ख़ुशी मांगे आपसे;
हर जिंदगी, जिंदगी 🔸मांगे आपसे;
इतना उजाला🔸 हो आपके जीवन में कि;
दियें भी रोशनी मांगे🔸 आपसे।
दीपावली🔸 की शुभ बेला में
अपने मन का अन्धकार🔸 मिटायें
मिठाइयां खाएं, 🔸पटाखे चलाएं
और दीपों के इस🔸 त्यौहार को मनाएं
धनतेरस’ में 🔸आप Dhanwan हो;
‘रूपचौदास’ में आप 🔸Rupwan हो;
‘दिवाली’ में 🔸आपका jiven जगमगाता हो;
‘bhaidooj’ 🔸पर रिश्तों में मिठास हो…
🎆 Shubh Deepawali 🎆
दीपक की🔸 रौशनी, पटाखों की आवाज,
सूरज की किरणे,खुशियों🔸 की बोछार,
चन्दन की🔸 खुशबु, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप को दीवाली 🔸का त्यौहार..
दीप जलते🔸 रहे जगमगाते रहे,
हम आपको-आप हमें याद 🔸आते रहे,
जब तक 🔸ज़िन्दगी है दुआ है हमारी,
आप फूलो की तरह🔸 मुस्कुराते रहे
विश🔸 यू हैप्पी दीपावली
ये रोशनी का पर्व है, 🔸दीप तुम जलाना
जो हर दिल🔸 को अच्छा लगे, वो गीत तुम गाना
दुःख दर्द सारे भूलकर सबको 🔸गले लगाना
दिवाली के इस 🔸त्योहार को बस 🔸खुशियों से मनाना।
यह उत्सव🔸 है हंसी खुशी का
माँ लक्ष्मी के आगमन🔸 का
इस 🔸दिवाली की भांति आपकी
जिंदगानी खुशियों से🔸 भरी हो
हैप्पी 🔸दिवाली
Special Diwali Wishes
खुशियों🔸 का बाग़ लगे आँगन में
वो रात भी किस्मत🔸 वाली हो
दीपों से 🔸चमकता घर हो सारा
ऐसी मुबारक आपकी🔸 दिवाली हो।
दिप 🔸जगमगाते रहें,
सबका घर 🔸झिलमिलाते रहें,
साथ🔸 हों सब अपने,
सब यूँही मुस्कुरातें 🔸रहें।
Happy Diwali
सुख समृधि 🔸आपको मिले इस दीवाली पर,
दुख से मुक्ति मिले इस🔸 दीवाली पर,
माँ लक्ष्मी का🔸 आशीर्वाद हो आपके साथ
और लाखों खुशिया मिले इस🔸 दीवाली पर.
! शुभ दीवाली !
दीपक की🔸 रोशनी, पटाखों की आवाज,
सूरज की किरणे, खुशियों 🔸की बौछार,
चन्दन की खुशबू,🔸 अपनों का प्यार,
मुबारक हो🔸 आप को दीवाली का त्यौहार।
दीप जलते🔸 रहे,मन से मन मिलते रहें,
गिले-शिकवे 🔸सारे दिल से निकलते रहें,
सारे विश्व भर में सुख शान्ति की🔸 प्रभात ले आए,
ये दीपों का🔸 त्यौहार ख़ुशी की सौगात ले आए।
दिवाली की🔸 शुभकामनाएँ
दीपावली🔸 सिर्फ दीप की दीपावली नहीं है,
यह प्रेम की दीप है जो हमारे दिलों में🔸 उजाला करता है,
जो हमारे 🔸विश्वास को जगाता है।
शुभ दीवाली
जरा-सा मुस्कुरा🔸 देना दिवाली से पहले,
हर गम को भुला देना🔸 दिवाली से पहले,
ना सोचो 🔸किस किस ने दिल दुखाया,
सबको माफ कर देना दिवाली🔸 से पहले।
Happy Diwali
हरदम 🔸ख़ुशियाँ हो आपके साथ,
कभी दामन🔸 ना हो खाली,
आपको हमारी ओर से हैप्पी🔸 दिवाली।
बस यही शुभकामना🔸 है हमारी आपके लिए
दीवाली के🔸 इस पावन अवसर पर
दीपक का प्रकाश हर🔸 पल
आपके 🔸जीवन में एक नयी रोशनी दे.
शुभ दीपावली!
कुमकुम भरे कदमों🔸 से आए लक्ष्मी जी आपके द्वार
सुख सम्पति🔸 मिले आपको अपरमपार
इस दीपावली पर माता लक्ष्मी🔸 जी
आपकी 🔸सभी तमन्नाएं करें स्वीकार.
शुभ दीपावली!
दीप 🔸जलते रहे जगमगाते रहे,
हम 🔸आपको-आप हमें याद आते रहे,
जब तक ज़िन्दगी है दुआ🔸 है हमारी,
आप फूलो 🔸की तरह मुस्कुराते रहे।
Happy Diwali
इस दिवाली🔸 जलाना हज़ारों दिए,
खूब करना🔸 उजाला ख़ुशी के लिए,
एक कोने में एक दिया 🔸जलाना जरूर,
जो जले उम्र🔸 भर हमारी दोस्ती के लिए।
दिवाली की शुभकामनाएँ
दीप जलते🔸 रहे जगमगाते रहे,
हम🔸 आपको-आप हमें याद आते रहे,
जब तक ज़िन्दगी है दुआ 🔸है हमारी,
आप फूलो🔸 की तरह मुस्कुराते रहे.
शुभ🔸 दीपावली!
पल पल 🔸सुनहरे फूल खिले,
कभी ना 🔸हो कांटो का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से 🔸भरी रहे,
दीपावली पर 🔸हमारी यही शुभकामना..!
दीपों का उजाला, 🔸पटाकों का रंग,
धुप की खुशबु, 🔸प्यार भरी उमंग,
मिठाई का स्वाद, 🔸अपनों का प्यार,
मुबारक हो 🔸आपको दिवाली का त्यौहार.
शुभ दीपावली!
पटाखों🔸 की आवाज़ से गूंज रहा संसार
दीपक की रोशनी और अपनों 🔸का प्यार
मुबारक हो आपको🔸 दीपावली का त्योंहार
दिवाली की🔸 शुभकामनाएं!
धन धान्य से🔸 भर जाये घर, हो वैभव अपार
खुशियो के 🔸दीपो से सज्जित, हो सारा संसार
आंगन बिराजे लक्ष्मी, आओ🔸 करे सत्कार
आंगन मे भर🔸 दे उजाला, यह दीपो का त्योहार.
शुभ दिवाली!