ख्वाहिश इतनी है🔸 की कुछ ऐसा मेरे नसीब में हो,
वक्त चाहे जैसा भी हो, बस तू🔸 मेरे करीब हो!
शौक तो नहीं था🔸 तब मोहब्बत का हमें,
पर नजर तुम से मिली तो🔸हम भी शौकीन हो गए!
मेरी जिंदगी 🔸मेरी जान हो तुम,
मेरी सुकून का दूसरा नाम🔸 हो तुम!
बेहद ख्याल 🔸रखा करो तुम अपना मेरी,
आम सी जिंदगी में बहुत🔸 ख़ास हो तुम!