उमर की राह मे🚶♀️रास्ते बदल जाते हैं
वक़्त की आँधी मे इंसान बदल जाते हैं
सोचते हैं🙏 आपको इतना याद 😌ना करें
लेकिन आँख🤦♂️ बंद करते ही इरादे बदल जाते है…
तुम्हारी यादों में मेरा 🙏अक्स झिलमिलाता होगा,
तुम्हारी 💔बातोँ में मेरा जिक्र भी आता होगा,
लाख मशरूफ़ रहो तुम 😌कहीं भी लेकिन
अक्सर मेरा 🤦♂️ख्याल तुम्हें भी सताता होगा
यादों की कीमत वो क्या 💔जाने,
जो ख़ुद😌 यादों को मिटा दिया करते हैं,
यादों का मतलब तो🌙 उनसे पूछो जो
सिर्फ़ 🤦♂️यादों के सहारे ही जिया करते हैं।
कुछ 🙏बीते हुए लम्हों से मुलाक़ात हुई,
कुछ टूटे हुए 🌙सपनों से बात हुई,
याद जो करने बैठे उन तमाम🤦♂️ यादों को
तो आपकी ही 💔यादों से शुरूआत हुई।