Best 50+ Pyar Bhari Shayari in Hindi | प्यार भरी शायरी

Hindi Sayari पेश करता है आपके लिए बेहतरीन प्यार भरी शायरी ( Pyar Bhari Shayari ) का कलेक्शन जिसे आप बड़ी आसानी से अपने चाहने वाले को शेयर कर सकते हैं, और उनके साथ अनोखे ढंग से अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं।

जब कोई व्यक्ति प्यार में पड़ता है तो उसे सुकून अपने प्यार के पास ही आता है वह किसी भी कीमत पर अपने प्यार को पाने की चाहत रखता है, प्यार दुनिया का एक अनमोल खजाना है, जो हर किसी के नसीब में नहीं होता है, जो अपने प्यार को पा लेता है वह दुनिया का सबसे खुशनसीब आदमी होता है. अपने प्यार को और करीब लाने के लिए हम आपके लिए लाए हैं प्यार भरी शायरी ( Pyar Bhari Shayari ) जिसे आप अपने प्यार के साथ शेयर करके उसे अपने और करीब ला सकते हैं.

Best Pyar Bhari Shayari

बेवजह ही मुस्कुरा रहा हूं
मैं अब तेरा होता जा रहा हूं

तुमसे मोहब्बत लाजवाब है सनम
हजार दफा दिल तोड़ोगे तब
भी तुमको ही चाहेंगे..!!

दिल जिगर सब तुझ पर कुर्बान है
तू रूठा मत कर पगली तू ही तो मेरी जान है..!!

 

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा

जागना भी कुबूल है रातभर तेरी यादों में
तेरे एहसासों में जो मजा है वो नीद में कहां

चूम लूं मैं लबों से अपने ये आँखें तेरी
बेचैन कर दूँ मैं सारी रातें तेरी

रहा नहीं जाता आपके दीदार के बिना,
ज़िन्दगी अधूरी है मेरी आपके प्यार के बिना

पास आओ एक इल्तेजा सुन लो,
प्यार है तुमसे बेपनाह सुन लो.

कभी तुम यह साथ ना छोडना,
कुछ सोच कर कदम ना मोडना
बहुत प्यार करते है हम तुमसे,
इस उम्मीद को तुम कभी ना तोडना।

तेरे हुस्न को परदे कि जरुरत क्या है
कौन रहता है होश में तुझे देखने के बाद

हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो
भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो

इससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं
कि तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता

तू मेरे दिल में उतर जा
मै तुझमे उतर जाऊंगा
यूं न देख इस तरह मुझको
आज मै हदसे गुजर जाऊंगा

मेरे वजूद मे काश तू उतर जाए
मैं देखु आईना ओर तू नज़र आए

तेरी निगाहों में डूब जाने को दिल करता है
तेरे हुस्न के पनाहों में आने को दिल करता है
मै टूट के बिखर न जाऊं कहीं तेरे बगैर
फिरसे तेरे बाहों में समाने को दिल करता है।।

चाँद आहें भरेगा, फूल दिल थाम लेंगे,
हुस्न की बात चली तो, सब तेरा नाम लेंगे।।

इनकार करते करते इकरार कर बैठे,
हम तो तुमसे एकतरफा प्यार कर बैठे।

जिंदगी चाहे कैसे भी मोड़ दिखा दे…
लेकिन तुम सदा मेरे साथ ही रहना…

हमने जो की थी मोहब्बत वो आज भी है
तेरे जुल्फों के साये की चाहत आज भी है

यह भी पढ़े:-

आशा करते हैं दोस्तों आपको हमारे द्वारा प्रदान की गई शायरी और इमेज जरूर पसंद आई होगी अगर आप इसी तरीके की शायरी स्टेटस और कोट पढ़ना पसंद करते हैं तो आप हमारी वेबसाइट hindishayari.com को विकसित कर सकते हैं, धन्यवाद

1 thought on “Best 50+ Pyar Bhari Shayari in Hindi | प्यार भरी शायरी”

Leave a Comment

Exit mobile version