Rajasthan Palanhar Yojana 2023 – अब पाए 2500 रुपये हर महीने

Rajasthan Palanhar Yojana 2023, Rajasthan Palanhar Rs 2500 scheme, Rajasthan Palanhar Yojana 2023 List, Rajasthan Palanhar Yojana Latest News, Rajasthan Palanhar Yojana 2023 form, Rajasthan Palanhar Scheme 2023, Rajasthan Palanhar Scheme Pension 2023, Rajasthan Palanhar Yojana 2023 Status.

Rajasthan Palanhar Yojana 2023 : पालनहार योजना राज्य के अनाथ एवं निराश्रित बच्चों के लिए चलाई गई एक बहुउद्देशीय योजना है, जिसके अंतर्गत कोई भी अनाथ या निराश्रित बच्चा पालन पोषण या शिक्षा से वंचित ना रहे, जिसके लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता उन्हें प्रदान की जाती है। राजस्थान पालनहार योजना 2023 में उन बच्चों को शामिल किया जाता है जो या तो अनाथ हैं या उनके माता-पिता विकलांग है ऐसे बच्चों को सरकार द्वारा हर महीने निर्धारित राशि प्रदान की जाती हैं जिससे वह अपनी शिक्षा और जरूरतों को पूरा कर सकें।

Rajasthan Palanhar Yojana 2023
Rajasthan Palanhar Yojana 2023

पालनहार योजना एक राष्ट्रीय योजना है जिसे राजस्थान में 8 फरवरी 2005 को लागू किया गया था शुरुआत में यह योजना केवल अनुसूचित जाति के अनाथ बच्चों के लिए ही चलाई गई थी लेकिन बाद में इस योजना को सभी वर्ग के अनाथ बच्चों के लिए लागू कर दी गई। ताकि सभी अनाथ बच्चों और असहाय बच्चों को आर्थिक लाभ मिल सके।

Rajasthan Palanhar Yojana 2023

राजस्थान पालनहार योजना 2023 में जारी लिस्ट के अंदर आप अपना नाम या आप किसी अपने परिचित का नाम और क्षेत्र के सभी लोगों का नाम भी देख सकते हैं, साथ ही आप इसके अंदर उन लोगों का भी स्टेटस देख सकते हैं जिन्होंने हाल ही में अपनी एप्लीकेशन ऑनलाइन की है, इसके अंदर आप अपनी एप्लीकेशन का भी स्टेटस देख सकते हैं कि वह स्वीकार हुई है या अस्वीकार कर दी गई है।

राजस्थान पालनहार योजना मैं आप ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं इसके लिए आप किसी भी नजदीकी जनसेवा केंद्र या ई-मित्र सेवा केंद्र पर भी जा सकते हैं, आवेदन फॉर्म ऑनलाइन करने के बाद आप अपने आवेदन का स्टेटस ऑनलाइन माध्यम से अपने मोबाइल पर ही चेक कर सकते हैं। मोबाइल पर पालनहार योजना की लिस्ट देखने और अपने आवेदन पत्र का स्टेटस देखने की संपूर्ण प्रक्रिया नीचे दी गई है।

Rajasthan Palanhar Yojana 2023 Eligibility 

(पालनहार योजना की पात्रता)

अगर आप नीचे दिए गए मानदंडों को पूरा करते हैं तो आप पालनहार योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • अनाथ बच्चे
  • विशेष योग्यजन माता/पिता के बच्चे
  • नाता जाने वाली माता के 3 बच्चे
  • एचआईवी एड्स पीड़ित माता/पिता के बच्चे
  • निराश्रित पेंशन की पात्र विधवा माता के 3 बच्चे
  • मृत्युदंड एवं आजीवन कारावास प्राप्त माता/पिता के बच्चे
  • कुष्ठ रोग से पीड़ित माता / पिता के बच्चे

पालनहार योजना की शर्तें

  1. पालनहार योजना का लाभ प्राप्त करने वाले बच्चे के परिवार की वार्षिक आय ₹1.20 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  2. बच्चे की अधिकतम आयु 18 वर्ष से कम होना अनिवार्य है।
  3. पालनहार परिवार या बच्चा 3 वर्ष से अधिक अवधी से राजस्थान का निवासी होना अनिवार्य है।

पालनहार योजना का उद्देश्य

राजस्थान पालनहार योजना का प्रमुख उद्देश्य ऐसे बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है जिनके माता-पिता नहीं है, और अगर है तो वह अपनी आजीविका कमाने में असमर्थ है। सरकार का उद्देश्य है कि ऐसे बच्चों की शिक्षा एवं पालन पोषण की उपलब्धता करवाना है। भारत सरकार की यह एक अनूठी योजना है, जिसकी सहायता से लाखों अनाथ और असहाय बच्चे अपनी शिक्षा और जरूरी वस्तुओं के लिए, दूसरों के सामने हाथ फैलाने से मुक्ति मिल पाई है।

Rajasthan Palanhar Yojana Benefits

(पालनहार योजना 2023 के लाभ)

  • 0 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए – ₹1500 रुपए प्रतिमाह लाभ (आंगनवाड़ी जाना अनिवार्य है)
  • 6 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए – ₹2500 प्रति माह लाभ (विद्यालय जाना अनिवार्य है)
  • स्वेटर, जूते, वस्त्र आदि हेतु – ₹2000 वार्षिक अतिरिक्त देय (विधवा, पालनहार, व नाता पालनहार में देय नहीं)

 

Important Document of Palanhar Yojana

  • बच्चों के अनाथ होने की स्थिति में माता-पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • निराश्रित पेंशन की पात्र विधवा माता के बच्चों के प्रकरण में सामाजिक सुरक्षा पेंशन भुगतान (पीपीओ) आदेश
  • न्यायिक एवं दंड आदेश से दंडित माता-पिता के बच्चों की स्थिति में दंड आदेश के प्रति
  • पुनर्विवाहित विधवा माता के प्रकरण में विधवा माता के पुनर्विवाह करने के प्रमाण पत्र की प्रति
  • नाता जाने वाली माता की प्रकरण में नाता गए हुए 1 वर्ष से अधिक होने का प्रमाण पत्र
  • एचआईवी एड्स से पीड़ित माता-पिता के प्रकरण में ए. आर. टी. सेंटर द्वारा जारी ए. आर. डी. डायरी की प्रति
  • विशेष योग्यजन माता-पिता के प्रकरण में सक्षम बोर्ड द्वारा जारी किए गए 40 वर्ष से अधिक नि:शक्तता के प्रमाण पत्र की प्रति
  • कुष्ठ रोग से पीड़ित माता-पिता के प्रकरण में सक्षम बोर्ड द्वारा जारी किए गए चिकित्सा प्रमाण पत्र की प्रति
  • तलाकशुदा एवं परिपक्वता महिला के बच्चों के प्रकरण में सुरक्षा पेंशन भुगतान (पी.पी.ओ) आदेश

How To Check Palanhar Application Status

अब आप घर बैठे पालनहार योजना देख सकते हैं, इसके साथ ही आप यह भी देख सकते हैं, कि आपका पेमेंट आया है, अथवा नहीं आया है, तथा आपके आवेदन में कोई ऑब्जेक्शन तो नहीं है, इस तरह की समस्त जानकारी आप अपने मोबाइल फोन से देख सकते हैं, इसके लिए आपके पास एप्लीकेशन आईडी और जन आधार कार्ड का होना अनिवार्य है. पालनहार योजना में आवेदन स्थिति देखने के लिए आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.

Important Links

पालनहार योजना 2023 की आवेदन की स्थिति Click Here.
पालनहार योजना की पात्रता, नियम, जिलेवार अपने क्षेत्र की सूची की संपूर्ण जानकारी देखने हेतु Click Here.
Palanhaar Payment Status Click Here.
Official Website Click Here.

 

FAQ About Rajasthan Palanhar Yojana 2023

मुख्यमंत्री लघु वाणिज्यिक वाहन योजना>>

आशा करते हैं आपको पालनहार योजना के बारे में दी गई जानकारी पसंद आई होगी योजना से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमें नीचे कमेंट में बता सकते हैं हम आपके सवाल का जवाब देने का पूरा प्रयास करेंगे! धन्यवाद.

 

Leave a Comment

Exit mobile version