Find The Best Selfish Quotes Like Selfish People Quotes, Selfish Friends Quotes, Selfish Love Quotes, Selfish Status in Hindi, and Selfish Family Quotes in Hindi.
Selfish quotes in Hindi
जिंदगी के लंबे सफर में दोस्तों आपको कई सारे लोग मिलते हैं. कुछ आपका साथ देते हैं और कुछ आपके पीठ पीछे बुराई करते हैं. अक्सर आप लोगों ने देखा होगा जब भी किसी को आपकी जरूरत होती है तो वह हमसे अपना काम निकलवा लेता है लेकिन जब हमें उस शख्स की जरूरत होती है तो वह हमें साफ इंकार कर देता है ऐसे स्वार्थी लोगों के लिए Thehindi.net लाया है 50 से भी ज्यादा स्वार्थी स्टेटस (Selfish Quotes in Hindi) जिसे कि आप सोशल मीडिया पर शेयर करके अपने स्वार्थी दोस्त को Indirectly Target कर सकते हैं.
Best Selfish Quotes in Hindi
दुनियाँ मे लोगो 🔸को हम भी एक संदेश दे जाएंगे,
मतलबी लोगो का तोफा हम उन्हे 🔸ही दे जायेंगे ।
जिसका दिल 🔸भरता गया, वो मुंह फेरते गए हमसे,
और लोग कहते हैं कि हम🔸 बेगाने से हो गए हैं।
क्या दौर 🔸 था वो जब हमे,
मतलबी का मतलब भी🔸 पता नहीं था,
आज किसी का🔸 हाल भी पूछ ले तो
सोंचेगा🔸 कोई काम होगा ।
जब दुनियाँ को 🔸देखा करीब से तो जाना,
कि लोग रिश्ते भी मतलब 🔸से बनाते है।
जरूरत से ज्यादा🔸 अच्छे बनोगे, तो इस्तमाल किए जाओगे।
कील कि तरह सीधे रहोगे तो 🔸ठोक दिये जाओगे।
Selfish Shayari In Hindi
यहां पर आपको मिल जाती है बेस्ट मतलबी शायरी जिन्हें आप मतलबी लोगों को शेयर कर सकते हैं और उन्हें अपने मतलबी होने का एहसास दिला सकते हैं. BoyStatus आपको देता है Best Selfish Quotes जिसे आप Facebook, Instagram, WhatsApp आदि पर बड़ी आसानी से शेयर कर सकते हैं
जिनका दिल 🔸भरता गया, वेगाने होते गए ,
जिसको समझा अपना उसे 🔸भी खोते गए।
रिश्ता तब 🔸तक रिश्ता रहता है,
जब तक कि मतलब 🔸पूरा नहीं हो।
दुनियाँ में हर 🔸शख्स उस्ताद निकल गया,
हमारी सराफ़त का लोगो 🔸खूब फायदा लिया।
मतलबी दुनियाँ 🔸देख कर सोचा मतलबी हो जाऊ,
हमे क्या पता था कि हमारे 🔸अपने भी दूर हो जाएंगे।
दुनियाँ में 🔸लोगों को सिर्फ एक ही काम है,
जिनसे मतलब बस उन्हीं को 🔸सलाम है।
Matlabi Duniay Status in Hindi
दोस्तो कुछ लोग इतने मतलबी होते है की वो अपना कम निकल जाने के बाद आपका हाल भी नहीं पूछते । तो एसे लोगो के लिए TheHindi लाया है Top Selfish Quotes जिसे आप अपना Status लगा कर उनको Selfishness का एहसास दिला सकते है ।
दुनियाँ मे 🔸 जनाब मिलावट का दौर चल रहा है ,
इंसानों की बस्ती मे भेड़ियो का🔸 शोर चल रहा है
मेरे 🔸 स्वार्थी होने की वजह मत जानो ,
वे वजह खुद को दोषी 🔸पाओगे।
जब दुनियाँ को🔸 हमने करीब से जाना,
हर रिश्ते को हमने मतलबी🔸 सा पाया।
दुनियाँ प्यार 🔸और दोस्ती से नहीं,
मतलबी लोगो से भी 🔸चलती है।
जन्मो का रिश्ता🔸 भी जुड़ता हुआ दिख जाएगा ,
जब उनको हमसे फिर कोई🔸 काम आएगा।
Matlabi Duniay Shayari
जब तारीफ़ों के🔸 समंदर मे गोते लगाओगे ,
मतलबी लोगो की दुनिया बहूत🔸 गहरी पाओगे।
रिश्ता बचाने के🔸 लिए हम थोड़ा झुक क्या गया ,
लोगो ने उसे हमारी औकात 🔸ही समझ ली।
हुनर भी वहां🔸 मात खा जाता है,
जब सामना मतलबी 🔸से होता है।
जब देखोगे 🔸दुनिया करीब से,
तो हर रिश्ते लगेंगे 🔸अजीब से।
जिनको फिक्र 🔸नहीं मेरी बस उनसे दूर हुआ हूं
और लोग मुझे मतलबी 🔸कहने लगे
यह भी पढ़े: Sad Alone Shayari
यह भी पढ़े: More Selfish Quotes
आशा करता हूं दोस्तों आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी पोस्ट से संबंधित रिएक्शन हमें नीचे दें और Comment मे जरूर बताए और अगर आपके पास भी कोई शायरी व्हाट्सएप स्टेटस है जो आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो उसे आप नीचे कमेंट में डाल सकते हैं हम आपकी शायरी को रिलेटेड केटेगरी के साथ पब्लिश कर देंगे धन्यवाद!