Mother
सूना-सूना सा🔸 मुझे ये घर लगता है,
माँ जब नहीं होती तो बहुत🔸 डर लगता है।
आपको कोई जरूरत 🔸 नहीं है किसी पूजा-पाठ की,
अगर आपने सेवा की होगी अपने🔸 माँ-बाप की !!
जिस के होने से मैं🔸 खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
मेरे रब के बाद मैं बस अपने🔸 माँ-बाप को जानता हूँ !
एक तेरा ही🔸 प्यार सच्चा है माँ,
औरो की तो शर्ते 🔸 बहुत है
मेरी तक़दीर 🔸में कभी कोई गम नही होता,
अगर तक़दीर लिखने का🔸 हक़ मेरी माँ को होता
मेरी हर कोशिश🔸 को खुदा सफल कर देता है,
मेरी माँ का होना मुझे मुकम्मल 🔸कर देता है।
इस जीवन में 🔸सबसे बड़ा मां का ही प्यार है
वही मंदिर वही पूजा और वही 🔸सारा संसार है..!
यूँ तो मैंने बुलन्दियों🔸 के हर निशान को छुआ,
जब माँ ने गोद में उठाया तो 🔸आसमान को छुआ