Alone Hindi Shayari
आपके लिए 150+ Sad Shayari in Hindi, ( Sad Sayari ), Sad Love Shayari जिसे आप Instagram, Facebook, WhatsApp, SMS, आदि के जरिए अपने दोस्तों को शेयर कर सकते हैं.
Sad Sayari: दोस्तों सुख-दुख जीवन में आते रहते हैं किसी खास व्यक्ति के जीवन से चले जाने या फिर कोई घटना जो आपके दिल को लगी हो. ऐसी स्थिति में व्यक्ति अंदर से टूट जाता है और वह मन ही मन दुखी होता रहता है. ऐसी स्थिति में वह अपनी मानव दशा किसी को का भी नहीं पता है जिससे कि वह अपने दुखों से निजात पा सके. आजकल दुखी होने का प्रमुख प्यार में धोखा मिलना या फिर प्यार अधूरा रह जाना.
Alone Shayari | Bewafa Shayari | Sad Shayari |
Nafrat Shayari | Heart Broken | Breakup Shayari |
वैसे तो दोस्तों समय के साथ हर गांव भर जाता है. लेकिन फिर भी हमें अपने दुखों के अपने सखी संबंधी या फिर दोस्तों के साथ शेयर करना चाहिए ताकि हमारा मन हल्का हो सके, ऐसे में अगर आप उन्हें डायरेक्ट नहीं बता सकते तो आप उन्हें सोशल मीडिया के जरिए भी अपने दुखों को जाहिर कर सकते हैं. इसके लिए हम लाए हैं 150 से भी अधिक Sad Sayari जिसे आप Social Media के जरिए अपने दोस्तों को शेयर कर सकते हैं और अपने दिल का हाल भी उन्हें बता सकते हैं.
Best Sad Shayari
अपनो से दिल 🔸लगाने की आदत नही रही,
हर वक्त मुस्कुराने की 🔸आदत नही रही…!
शहर ज़ालिमों का है🔸 साहब, जरा संभल कर चलना,
यहां सीने से लगाकर, लोग दिल🔸 निकाल लेते है…!
यु न खिल खिल के🔸 हँसा कर उदास लोगो पे ऐ दोस्त,
तेरे चेहरे की रंगत भी किसी दिन 🔸मोहब्बत उड़ा देगी…!
एक तुम ही तो थे🔸 जो मुझे समझते थे,
ये क्या हुआ के तुम भी🔸 समझदार हो गए…!
Alone Sayari
चाहे जितना भी🔸 किसी को अपना बना लो,
वो एक दिन आपको गैर🔸 महसूस करा ही देते हैं!
हजारों महफिलें हैं🔸 और लाखों मेले हैं,
पर जहाँ तुम नहीं वहाँ🔸 हम अकेले हैं..!!
अकेले ही गुज़रती है🔸 ज़िन्दगी,
लोग तसल्लियां🔸 तो देते हैं पर साथ नहीं..!!
ज़िन्दगी ने तो एक🔸 बात सिखा दी,
कि हम किसी के लिए हमेशा🔸 ख़ास नहीं रह सकते..!!
Sad Shayari in Hindi
दर्द भी वही देते है🔸 जिन्हें
हक़ दिया 🔸जाता है , वरना ग़ैर तो
धक्का लगने पर भी 🔸माफ़ी माँग लेते हैं ..!!
तुम पर मरनें 🔸से बेहतर था,
हम मर🔸 ही जाते।
दिल का दर्द🔸 आँखों से बयान होता है,
ज़रूरी नही के हर ज़ख्म 🔸का निशान होता है।
चेहरे पर हँसी 🔸और दिल में गम,
कुछ इस तरह से जी🔸 रहे हैं हम।
Brekup Shayari
मुझे छोड़कर वो🔸 खुश है तो
शिकायत🔸 कैसी ,अब मैं उन्हें खुश
भी ना देखु तो मोहब्बत🔸 कैसी ..!!😒
कभी मिले फ़ुर्सत🔸 तो इतना ज़रूर बताना ,
वो कौन सी मोहब्बत थी 🔸,जो हम तुम्हें
ना दे सके ..!!😪
कोई मिला ही 🔸नहीं जिसको बफ़ा देते
हर एक ने दिल तोडा 🔸किस-किस को सजा देते ..!!💝
थोड़ा सा दर्द बांटने🔸 के लिए आया था कोई,
रुकसत हुआ तो अपना गम 🔸भी मुझे दे गया।
Sad Shayari
तलब🔸 ऐसी कि,
सांसों में समा🔸 लूं तुझे,
और 🔸किस्मत ऐसी की
देखने तक को🔸 भी मोहताज हूं मैं।
हमे रुलाने 🔸वाले वही है जो कहते थे,
तुम हँसते हुए बहुत🔸 स्वीट लगते हो।
सुना है कोई है 🔸नही तुम्हारे पास मन बहलाने को,
कहो तो भेज दू अपना दिल🔸 फिर से दुखाने को।
हर रात गुजर🔸रही है रूठने और मनाने में
कहीं🔸 साँसें थम ना जाए मेरी…
हमारे प्यार को🔸 बचाने में……..
Sad Status in Hindi
हुस्न वाले जब🔸 तोड़ते हैं दिल किसी का !
बड़ी मासूमियत से कहते🔸 हैं मजबूर थे हम !!
मुझसे ज्यादा तुझे मेरी 🔸आंखें चाहती हैं
जब भी तुझे 🔸सोचता हूं तो यह भर आती हैं।
बस मेरी एक🔸 आखरी दुआ कबूल हो जाए
इस टूटे दिल से तेरी यादे 🔸दूर हो जाए.
Love Sad Shayari
किस मोहब्बत 🔸की बात करते हो दोस्त,
वो, जिसको दौलत खरीद🔸 लेती है…!
मैं जिसकी 🔸मुस्कुराहटो पे जीता मरता था,
वही बिछड़ के कह रहा🔸 है तुम तो खुश हो ना…!
इतने जालिम ना 🔸बनो कुछ तो रहम करो,
तुमपे मरते है तो क्या मार🔸 ही डालोगे…!
किसी को अपने🔸 जान से ज़्यादा
चाहने का ईनाम , दर्द🔸 और आशूँ के
अलावा कुछ🔸 नहीं मिलता ..!!😭
Alone Shayari
मुहब्बत की दुनिया🔸 में आया तो पता चला,
हर वो शख्स तन्हा🔸 है जिसने वफा की….!
ये दुनिया कहने को 🔸तो अपनो का मेला है..
ध्यान से देखो तो यहां हर🔸 शख्स अकेला।
अपना बनाकर फिर🔸 कुछ दिनों में बेगाना कर दिया,
भर गया दिल तो मजबूरी🔸 का बहाना कर दिया।
इंसान सिर्फ एक कारण🔸 से अकेला पड़ जाता हैं,
जब उसके अपने ही उसे गलत🔸 समझने लगते हैं..!
Sad Life Shayari
अजीब मुक़ाम से🔸 गुजरा है क़ाफ़िला ज़िंदगी का ,
सुकून ढूँढने चले थे नींद🔸 भी गवा बैठे ..!!😞
चिंता मत कर🔸 मेरी Jaan जिस दिन
मैं यह दुनिया छोड़कर 🔸चला जाऊँगा ,
उस दिन सब🔸 ठीक हो जाएगा ..!!😭
जाना सबको🔸 एक जगह ही है ,
फिर क्यों यार ज़िंदगी 🔸में घमंड करना ..!!🙍♂️
सता ले ऐ ज़िंदगी 🔸चाहे जितना सतना है ,
मुझे कौनसा इस दुनिया 🔸में दुबारा आना है ..!!😣
Emotional Shayari
मत देखो मेरी 🔸आँखे में बिलकुल खाली हैं दोस्त,
चंद खुवाब थे जिन्हे अभी🔸 दफ़ना के आया…!
वो कहते थे कि🔸 तुम्हारे बिना जी नहीं सकते,
कमसे कम मेरे मरने का🔸 इंतजार तो किया होता…!
उनसे उम्मीद भी🔸 क्यू लगाये बैठा है दिल,
जो बात तक भी न करने🔸 की अदा रखते हैं…!
इतना मत🔸 तरसा कि
तुझे तेरे किए पर 🔸अफ़सोस हो,
क्या पता कल🔸 तुम मुझसे बात करना चाहो
और मेरा🔸 दिल खामोश हो।
Heart Touching Shayari
कभी सोचा🔸 ना था ,
इतनी जल्दी ख़त्म 🔸कर दोगे रिश्ता हमसे
मिले तो यूँ थे🔸 जैसे सदियों साथ निभाओगे..!!💔
वो दिन नहीं वो🔸 रात नहीं
वो पहले 🔸जैसे जज़्बात नहीं,
होने को तो हो🔸 जाती है बात अब भी
मगर इन बातों में वो 🔸बात नहीं…
कशिश तो बहुत🔸 है मेरे प्यार में ,
लेकिन कोई है पत्थर दिल🔸 जो पिघलता नहीं ,
अगर मिले खुदा तो🔸मांग लूंगी उसको ,
पर सुना है खुदा मरने से पहले 🔸मिलता नहीं।
आज मेरी आंखो ने🔸 भी कह दिया
ख्वाब वो 🔸देख जो पुरे हो..
मुझे यू रोज रोज नही 🔸रोया जाता 😔
Sad Love Shayari
अच्छा खेल लेते🔸 हो मोहब्बत का खेल
हमें 🔸हराकर
किसी और का दिल🔸 जीत भी लिया
मत किया कर🔸 किसी पर भी भरोषा ऐ दिल,
लोग खंज़र लिए फिरते🔸 इन फूल से हाथो में…!
हाल पूछ कर शर्मिंदा 🔸ना कर मेरी जान ,
हाल वही है ,🔸जो टतूने बना रखा ..!!😣
ये दुनिया है यहाँ 🔸सुंदर चेहरे के लिए ,
साफ़ दिल छोड़ दीए🔸 जाते हैं ..!!😪
हमे पता है की तुम🔸 कहीं और के मुसाफिर हो,
हमारा शहर तो यूँ ही बिच 🔸में आया था. 🥀🍂
Sad Shayari in Hindi for Life
ज़िन्दगी की एक🔸 ही हकीकत है मेरी,
ना वो हमारा हो सका ना 🔸प्यार दोबारा हो सका..!!
अकेले ही तय करने 🔸होते हैं कुछ सफर,
जिन्दगी के हर सफर में 🔸हमसफ़र नहीं होते..!
नफरत सी हो गई है🔸 इस जिंदगी से,
अब बस 🔸आखिरी दिन का इंतजार है।
देख जिंदगी तू हमे 🔸रुलाना छोड़ दे,
अगर हम 🔸खफा हूऐ तो तूझे छोड़ देगे..!!
बेशुमार जख्मों की 🔸मिसाल हूं मैं,
फिर भी हंस 🔸लेता हूं कमाल हूं मैं।
Bewafa Shayari in Hindi
एक अदा🔸 से शुरू,
एक अंदाज़ पर 🔸खत्म होती है,
नज़र से शुरू🔸 हुई मोहब्बत,
नज़र अंदाज पर खत्म🔸 होती है।
अगर बेवफा होते🔸 तो भीड़ में होते,
वफादार हैं इसलिए 🔸अकेले हैं।
जब दर्द आँखों 🔸से छलक गया,
फिर जिंदगी का भी फसाना🔸 बदल गया,
रिश्ता जुड़ 🔸भी जाए तो क्या
कोई नज़रों से 🔸उतर गया।
जिनके याद में🔸 हम दीवाने हो गए,
वो हमसे🔸 ही अनजाने हो गए,
उसे तलाश है नए🔸 साथी की,
क्योंकि उसकी🔸 नजर में हम पुराने हो गए।
जब मिलो किसी से🔸 तो जरा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तङपाते है अक्सर🔸 सीने से लगाने वाले।
2 Line Hindi Sad Shayari
खामोशी 🔸को चुना है मैंने।
क्योंकि बहुत कुछ 🔸सुना है मैंने।
सब कहते हैं🔸 ‘मैं हूँ ना’
जब आज़माने की बारी🔸 आई सब पराए हो गए।
इस तरह से लोग🔸 रूठ गये मुझसे,
जैसे मुझसा बुरा दुनिया🔸 में कोई और नहीं।
अकेलेपन से परेशान🔸 मत होना,
ये निशानी है 🔸सही रास्ते पे चलने कि।
आख़िर तुम भी 🔸आइने की तरह ही निकले,
जो भी सामने आया तुम🔸 उसी के हो गए।
Alone Hindi Shayari
अकेला होना और 🔸अकेले रोना ,
इंसान को बहुत🔸 मज़बूत बना देता है ..!!🙍♂️
बहुत भीड़ हो गई 🔸है लोगों के दिलों में,
इसलिए आजकल हम 🔸अकेले ही रहते हैं..!!
बचपन में अंधेरे से🔸 डर लगता था,
आज उसी 🔸अंधेरे में शुकुन मिलता है।
अकेले तो हम🔸 पहले भी जी रहे थे,
क्यूँ तन्हा से हो गए हैं🔸 तेरे जाने के बाद।
Alone Sad Shayari
अकेले वही होते है,🔸 जिनमें अक्ल होती है,
वरना दुनिया तो 🔸भीड़ के साथ ही चलती है।
कितना अकेला🔸 हो जाता है वो शख्स,
जिसे 🔸जानते तो बहुत लोग है,
मगर समझते 🔸कोई नही।
आज इतना 🔸अकेला महसूस किया खुद को,
जैसे लोग दफना कर🔸 चले गए हो।
आशा करते हैं दोस्तों आपको हमारे द्वारा लिखी गई शायरी जरूर पसंद आई होगी अगर आप इसी तरीके की Shayari, Status और Quotes पसंद करते है तो गूगल पर आप www.HindiSayari.com सर्च कर सकते हैं, यहां पर आपको मिलती है सभी प्रकार की Shayari, Status और Stories जिन्हें आप सोशल मीडिया पर बड़ी आसानी से शेयर कर सकते हैं, आर्टिकल के संदर्भ में अपनी राय और सुझाव हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें धन्यवाद.