Shayari
Get Best Love Sayari like Romantic Sayari, Pyar Sayari, Sayari For GF, Cute Sayari, I Love You Sayari, Romantic Love Sayari, Love Sayari For GF, Sweet Sayari, Attitude Love Sayari, Proposal Sayari, Heart Touching Love Sayari, Heart Touching Love Sayari, GF Sayari, Funny Love Sayari, Pyar Wali Sayari, One Side Love Sayari, Mohabbat Sayari, etc.
आज हम आप लोगों के लिए लेकर आए हैं प्यार भरी रोमांटिक शायरी जिसे आप अपनी क्रश के साथ Facebook, Instagram और WhatsApp आदि सोशल मीडिया पर बड़ी ही आसानी से शेयर कर सकते हैं. यहां पर आपको मिल जाती है 250 से भी अधिक Love Sayari in Hindi.
हमारे द्वारा दी गई शायरी से आप अपने प्यार के साथ बात करते-करते एक अच्छा सा खुशनुमा माहौल बना सकते हैं, साथ ही यहां आपको मिल जाती है प्यार भरे प्रपोजल (Love Proposal) जिसके जरिए आप अपने प्रपोज करने के तरीके को बड़ा स्पेशल बना सकते हैं.
Best Love Sayari in Hindi
इश्क में 🔸कोई उसूल होता है
यार जैसा भी हो कबूल🔸 होता है
रब से क्या 🔸मांगू तेरे वास्ते
सारी खुशियां बिछे 🔸तेरे रास्ते
हर दुआ 🔸कबूल हो तुम्हारी
सजदा तेरा कर ए खुदा🔸 के फरिश्ते
उस चांद🔸 को बहुत गुरूर है
समझता है अपने 🔸पास नूर है
अब कैसे 🔸मैं उसे समझाऊं
मेरे पास भी कोहिनूर🔸 है
अंदाजा मेरी 🔸मोहब्बत का क्या 🔸लगाओगे
हम तो🔸 खुली किताब हैं
तुम्हारा नाम सुनकर🔸 ही मुस्कुरा देते हैं
नजर हमारी🔸 जब तुमसे मिली
जिंदगी को हर खुशियां🔸 मिली
तुम रहना 🔸साथ हमेशा मेरे
क्योंकि जिंदगी मेरी तुमसे हैं🔸 खिली
यह भी पढ़ें: Romantic Love Sayari
Heart Touching Love Sayari
अगर है इश्क 🔸तो असर भी होगा
जितना इधर हैं उतना उधर 🔸भी होगा
जिंदगी का 🔸वह पल भी खास होता है
जब आपका चाहने वाला आपके🔸 पास होता है
अजनबी भी 🔸खास होने लगता है
जब प्यार का अहसास 🔸होने लगता है
इश्क है या 🔸खता है
मैं नहीं 🔸जानता
पर जो🔸 तुमसे है
वह किसी और 🔸से नहीं
प्यार में🔸 एहसास होता है
जो बहुत खास🔸 होता है
प्यार 🔸मिले या ना मिले
पर सुकून उसके 🔸पास होता है
यह भी पढ़ें: Heart-Touching Shayari
Romantic Love Sayari
थोड़ी गुस्से🔸 वाली थोड़ी नादान हो तुम
पर जैसी भी हो मेरी🔸 जान हो तुम
दिल करता है🔸 तुमसे बात करता रहूं
सुबह से 🔸रात करता हूं
बहुत🔸 मोहब्बत करते हैं आपसे
चाहो तो इम्तिहान🔸 ले लो
एक नंबर 🔸भी कम आए तो
बेशक हमारी जान🔸 ले लो
बार-बार🔸 हम पर
मोहब्बत का इल्जाम🔸 लगाती हो तुम
कभी पूछा है🔸 तुमने आईने से
कितनी खूबसूरत🔸 हो तुम
आती है🔸 याद जब तुम्हारी
तेरे ख्यालों में खो 🔸जाते हैं
मिलोगे 🔸ख्वाबों में तुम हमें
यही सोचकर हम🔸 सो जाते हैं
क्या बताऊं🔸 दोस्तों प्यार मेरा कैसा है
चांद तो नहीं है वो पर चांद🔸 उसके जैसा है
यह भी पढ़ें: Cute Love Shayari
Funny Love Sayari
तुम मुझे 🔸भूल जाओ ऐसा 🔸मैं होने नहीं दूंगा
इतना मारूंगा🔸 तुम्हें फिर भी रोने🔸 नहीं दूंगा
जब तक नजर🔸 तुम नहीं आती
दिल में एक बेचैनी 🔸सी रहती है
पता नहीं कौन🔸 सी विटामिन की कमी है
लड़की अगर ब्यूटी 🔸पार्लर से आई है
तो पुष्पा 🔸तो क्या उसका बाप भी झुकेगा
तेरे इश्क में रो-रो 🔸कर हमने दरिया बहा दिए
थोड़ी गर्मी क्या लगी हमें, हम🔸 उसमें नहा दिए
इंडिया में 🔸सरकार हो या शादी
सबको एक साल में खुशखबरी🔸 चाहिए
तुम डीपी 🔸बदलती रही
पर हमें आधार कार्ड पर🔸 अड़े रहे
ओरिजिनल 🔸नहीं तो फोटो कॉपी दोगी
यही सोचकर हम धूप🔸 में खड़े रहे
यह भी पढ़ें: Nok jhok Love Shayari
I Love You Sayari
इजहार तो🔸 हम रोज ख्यालों में करते हैं
पर सामने जब तुम 🔸आते हो
लबों पर 🔸शब्द नहीं बवाल आता है
जी करता🔸 है कि आज
दिल के सारे राज ही 🔸खोल दु
सुहाने 🔸आज इस मौसम मे तुझे
I Love You 🔸बोल ही दु
हर पल 🔸दिल में तेरा ख्याल रहता है
हर पल दिल में उठता🔸 एक सवाल रहता है
आओगे कब🔸 तुम मिलने हमें
इस दिल को 🔸सुकून तुमसे रहता है
आई लव यू
बार-बार🔸 सवाल करते हो
कितनी मोहब्बत 🔸है हमसे
हर जन्म🔸 में साथ हो तुम मेरे
यही दुआ है 🔸बस रब से
मेरे सीने की 🔸जो धड़कन धड़कती है
कभी कान लगाकर🔸 सुनना
तुमसे मिलने के🔸 लिए कितना तड़पती है
यह भी पढ़ें: I Love You Sayari
One Side Love Sayari
फर्क नहीं 🔸पड़ता
किसने कितना 🔸चाहा तुम्हें
कोई ना 🔸चाहेगा तुम्हें इतना
हम चाहते हैं जितना 🔸तुम्हें
परछाई आपकी🔸 हमारे दिल में रहेगी
याद आपकी हमारी आंखों🔸 में रहेगी
भले ही आप 🔸हमें भुला दे
मोहब्बत आपकी हमारी 🔸सांसों में रहेगी
Attitude Love Sayari
जिस्म से 🔸प्यार होता तो
हसीनाओं की कमी 🔸नहीं है बाजारों में
बस एक दिल 🔸लगी थी तुमसे
इसलिए दिल ने तुम्हें चुना🔸 हजारों में
बेवकूफ नहीं थे 🔸हम जो तेरी हर बात मानते थे
बस तेरी खुशी से ज्यादा कुछ🔸 नहीं चाहा मैंने
नजरे ना 🔸होती तो नजारा भी ना होता
दुनिया में हसीनो का 🔸गुजारा भी ना होता
ना लड़कियां 🔸आंखें ना होता प्यार
और बेवफा उसे यारा भी 🔸ना होता
यह भी पढ़ें: Attitude Shayari
Proposal Sayari
मेरी हर सांस 🔸में तुम हो
मेरी हर 🔸खुशी में तुम हो
तेरे बिन🔸 जिंदगी मेरी कुछ नहीं
क्योंकि मेरी पूरी जिंदगी🔸 तुम हो
आंखों की 🔸चमक और पलकों की शान हो तुम
चेहरे की हंसी और लबों 🔸की मुस्कान हो तुम
धड़कता है 🔸दिल मेरा तुम्हारे एहसास से ही
फिर कैसे ना कहूं कि🔸 मेरी जान हो तुम
रब से मांगी 🔸हुई मेरी दुआ हो तुम
मेरे इश्क की एकमात्र 🔸गवाह हो तुम
इश्क के काफिरों 🔸को मुकाम नजर आ ही जाता है,
सितारों की महफिल में चांद नजर🔸 आ ही जाता है
यह भी पढ़ें: Love Sayari For GF
Mohabbat Sayari
बेकरार करके 🔸दिल को सुकून दे जाते हो,
पल पल तरसते है एक🔸 झलक पाने को
ये हुनर कहा 🔸से लाते हो।
हो जाए दीदार 🔸तेरा तो दिन 🔸सुहाना हो जाता है,
पास रहा करो , इस दिल 🔸को चैन तुम्हारे पास आता है।
हँसता हुआ🔸 चेहरा तेरा सारे🔸 गम भुला देता है,
लोग नशा करते है, वो 🔸काम तेरा चेहरा कर देता है।
मोहब्बत 🔸नहीं मेरी आदत 🔸बन गई हो तुम
थोड़े से भी ना छूटे 🔸ऐसी लत बन गई हो तुम
तुम्हें मोहब्बत 🔸है या नहीं हमसे
हम नहीं जानते
पर मेरे दोस्त 🔸तेरी कसम देकर
आज भी हमें मना लेते हैं
Sad Love Sayari
फर्क तो था हम 🔸दोनों की मोहब्बत में
हमें सिर्फ उनसे थी
और उन्हें 🔸हमसे भी थी
बेवफाओ से🔸 प्यार की क्या उम्मीद करें
पतझड़ में बहारों की 🔸क्या उम्मीद करें
तुमे खोने का 🔸दर्द तो बहुत है।
पर अब पाने को 🔸चाहत नही रही।अच्छे होते हैं वो 🔸लोग जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले 🔸बहुत रुलाते हैं।मोहब्बत का 🔸दर्द दिल में छुपाया बहुत है,
एक बात कहूँ उसने 🔸रुलाया बहुत है।
यह भी पढ़ें: Sad Love Shayari
यह भी पढ़ें: More Love Shayari
आशा करता हूं दोस्तों आपको हमारे द्वारा लिखी गई शायरी (Love Sayari) पसंद आई होगी अगर आपको भी शायरी लिखना और पढ़ना पसंद है तो आप बॉय स्टेटस के साथ अपनी शायरी इसको शेयर कर सकते हैं. हम आपकी शायरी को उचित कैटेगरी के साथ पब्लिश कर देंगे धन्यवाद.
Matlabi Shayari in Hindi: क्या आप मतलबी लोगों के लिए शायरी ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं यहां हम आप लोग के लिए लेकर आए हैं 100 से भी ज्यादा मतलबी शायरी (Matlabi Shayari) जिसे आप किसी भी मतलबी दोस्त है, मतलबी परिवार वालों के साथ शेयर कर सकते हैं जो अपने मतलब के लिए आप से रिश्ता रखते हैं.
आजकल दोस्तों मतलबी लोगों का दौर चल रहा है लोग अपने मतलब के लिए एक दूसरे से रिश्ते बनाते हैं और जब अपना मतलब पूरा हो जाता है तो वह अपना रिश्ता भी खत्म कर देते हैं ऐसे मतलबी लोगों को आप Indirectly तरीके से उनके मतलबी होने का एहसास दिला सकते हैं.
Best Matlabi Shayari in Hindi
मतलबी 🔸दुनिया का शोर है
मतलबी लोगों का 🔸दौर है
हम भी 🔸मतलबी हो जाएं
यह बात कुछ🔸 और है
अब दोस्ती 🔸का जमाना कहां है यारों
कुछ काम हो तो ही बात 🔸किया करो
एक इश्क 🔸ही था
जो🔸 बेमतलब था
हमें कहां पता था
वह भी मतलबी 🔸से हो जाएगा
मतलब की 🔸यारी है
मतलब 🔸की दुनियादारी है
दुनिया की 🔸एकमात्र
मतलब🔸 ही बीमारी है
मतलबी 🔸लोगों का तोहफा
हम मतलब से🔸 ही देंगे
जैसे 🔸बोए बीज तुमने
फल भी वैसा 🔸ही देंगे
दोस्ती में🔸 जान देने की रस्म 🔸पुरानी हो गई
मतलबी दुनिया कही🔸 मांग ही ना ले
इस🔸 मतलब की दुनिया में
कौन किसका🔸 होता है
जब तक🔸 भले हैं आपसे
जब तक मतलब 🔸पूरा होता है
मतलबी लोगों🔸 के लिए रिश्ते 🔸मायने नहीं होते
मतलब खत्म🔸 रिश्ता भी खत्म
यह भी पढ़ें: Selfish Quotes in Hindi
आशा करता हूं दोस्तों आपको हमारे द्वारा लिखी गई मतलबी शायरी पसंद आई होगी इसी तरह की और शायरी आपको TheHindi.net पर देखने को मिल जाएगी अगर आप शायरी लिखने और पढ़ने के शौकीन है तो आप गूगल पर Boystatus.com सर्च कर सकते हैं. धन्यवाद!
Navratri Wishes: हिंदू आस्था में नवरात्रि के त्यौहार का एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है नवरात्रि शब्द संस्कृत भाषा का एक शब्द है जिसका अर्थ ‘नौ राते‘ होता है। इन 9 दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है, तथा दसवां दिन दशहरे या विजयदशमी के रूप में जाना जाता है। आमतौर पर नवरात्रि के त्यौहार वर्ष में चार बार आते हैं लेकिन मुख्य तौर पर दो नवरात्रि के त्योहारों को ही मनाया जाता है जिनमें चैत्र नवरात्रि एवं शारदीय नवरात्रि प्रमुख है।
यह भी पढ़े: Navratri Special wish
शारदीय नवरात्रि 2022 में कब है?
Start | Monday, 26 September |
End | Wednesday, 5 October |
नवरात्रि के प्रकार
- चैत्र नवरात्रि-जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि यह नवरात्रि हिंदू महीनों में चैत्र माह में आती हैं इसलिए इसे चेत्र नवरात्रि भी कहते हैं। इस नवरात्रि के साथ ही हिंदू नव वर्ष (Hindu New Year) की शुरुआत भी होती हैं.
- शारदीय नवरात्रि-शारदीय नवरात्रि हिंदू महीनों में आश्विन माह में आती है शारदीय नवरात्रि में दशमी को विजयदशमी के रूप में मनाया जाता है और रावण दहन किया जाता है
- इसके अलावा साल में दो और नवरात्रि होती हैं जो पोष और आषाढ़ माह में आती हैं। जिसे गुप्त नवरात्रि कहा जाता है, इस नवरात्रि में तंत्र साधना की जाती है।
चैत्र नवरात्रि क्यों मनाई जाती है?
हिंदू कथाओं के अनुसार जब धरती पर महिषासुर का आतंक काफी बढ़ गया था और सभी देवी देवताओं द्वारा महिषासुर का अंत कर पाना बहुत ही मुश्किल हो रहा था, क्योंकि महिषासुर को वरदान था कि कोई भी देवी देवता या मानव उस पर विजय प्राप्त नहीं कर सकता। ऐसे में सभी देवताओं ने माता पार्वती को प्रसन्न कर उनसे रक्षा का अनुरोध किया इसके बाद माता पर्वती नहीं अपने अंश से नौ शक्ति रूप प्रकट किए तथा देवताओं ने माता पार्वती के नौ रूपों को अस्त्र-शस्त्र देखकर शक्ति से संपन्न किया। यह क्रम चैत्र माह में प्रतिपदा तिथि से 9 दिनों तक चला, तब से इन 9 दिनों को नवरात्रि के रूप में मनाया जाता है।
Happy Navratri Wishes – नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाए
॥ॐ श्री दुर्गे नमः॥
जयकारा शेरावाली दा ।
बोल साँचे दरबार 🙏की जय॥
आप सभी को नवरात्री की बहुत बहुत बधाई हो॥
माँ दुर्गा का 👋आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे॥
पग पग में फूल खिले,
ख़ुशी आप सबको 🤷♂️इतनी मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही है नवरात्री की शुभकामना।
।। जय माता दी ।।
तेरी सूरत के आगे कोई मूरत नही है
तेरी भक्ति से बडी 👏कोई शक्ति नही है।
जय माता रानी..
सारा जहाँ है जिसकी शरण में,
नमन है उस माँ के चरण में.
हम हैं 🙏उस माँ के चरणों की धूल,
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल.
शुभ नवरात्रि
मां दुर्गा, मां अंबे, मां जगदंबे,
मां भवानी, मां शीतला,🙏 मां वैष्णो, मां चंडी,
माता रानी मेरी और आपकी मनोकामना पूरी करें!
शुभ नवरात्रि
यह भी पढ़े: गणेश चतुर्थी क्यो मनाई जाती है?
शारदीय नवरात्रि क्यों मनाई जाती है?
माता दुर्गा के द्वारा अश्विन माह ने महिषासुर पर आक्रमण कर उससे 9 दिनों तक युद्ध किया तथा 10 वे दिन महिषासुर का वध कर दिया गया। इन 9 दिनों को मां दुर्गा के लिए समर्पित कर उसकी पूजा की जाती है तथा दसवे दिन को विजयदशमी के रूप में मनाया जाता है, साथ ही विजयदशमी के दिन रावण दहन भी किया जाता है क्योंकि इस दिन भगवान श्रीराम ने रावण पर विजय प्राप्त की थी।
Happy Navratri Wishes – नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाए
आपको और आपके परिवार को
शारदीय नवरात्रि
की हार्दिक शुभकामनाएं
एवं बहुत 🙏बहुत बधाई….
खुली खुली सी हर साँस हो
विघ्नकारी शक्तियों का नाश हो
सत्य की हरदम 🙏जीत हो
मुस्कान सी खिलखिलाती आस हो
#Happynavratri
माँ की आराधना का ये पर्व हैं,
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं
#Happynavratri
जगत पालनहार है माँ,
मुक्ति का धाम है माँ,
हमारी भक्ति का आधार है माँ,
सबकी रक्षा की अवतार है माँ
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाए
जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी,
करते हे हाथ जोड़कर माँ दुर्गा से 🙏बिनती
की आपकी हर मनोकामना हो पूरी
यह भी पढ़े: नवरात्रि से संबंधित संपूर्ण जानकारी।
आशा करता हूं दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी काफी अच्छी लगी होगी, अगर आपको ऐसी ही फेस्टिवल संबंधित जानकारी अच्छी लगती है तो BoyStatus पर विजिट कर सकते हैं। हम यहां पर लाते हैं भारतीय त्योहारों से जुड़ी गजब की जानकारी और शुभकामनाएं।
Sad Love Shayari in Hindi: प्यार का एहसास ही दोस्तों बहुत खास होता है जब हमें किसी से प्यार होता है तो हम दिन रात उसके ख्यालों में खोए रहते हैं और हमेशा उनसे बात करने का मन करता है. लेकिन ज्यादातर मामलों में सच्चा प्यार किसी को नहीं मिलता, और जब आपका प्यार आपके साथ दगा कर जाता है या आपको छोड़ जाता है, तो आपके मन में एक चुभन सी रह जाती हैं.
प्यार का एहसास जितना खास होता है उतना ही खतरनाक इस से मिला दर्द होता है ऐसे समय में किसी से भी बात करने का मन नहीं होता और दुनिया एकदम खाली-खाली सी लगती है।
तो दोस्तों आज हम लाए हैं ऐसी ही प्यार में दर्द भरी शायरी जिसके जरिए आप अपने दर्द को बयां कर सकते हैं, यहां आपको मिल जाती हैं 100 से भी ज्यादा दर्द भरी शायरी (Sad Love Shayari in Hindi) जिसे आप बड़ी आसानी से Facebook, WhatsApp, Instagram, आदि पर शेयर कर सकते हैं
Heart Broken Sad Love Shayari in Hindi
प्यार का मौका🔸 सब को मिलता है
एक 🔸और सच यह भी है कि
प्यार मे धोका भी सब 🔸को मिलता है
Pyar Ka Mauka Sabko Milta Hai
Ek Aur Sach Ye Bhi Hai Ki
Pyar Mein Dhokha Bhi Sabko Milta Hai
हम दर्द 🔸भुलाकर बैठे, मोहब्ब्त के🔸 टूटने के बाद से
प्यार कहती है जिसे दुनिया, वो🔸 तो हैं सिर्फ हसीन हादसे
Hum Dard Bhulakar Baithe, Mohabbat Ke Tutane Ke Bad Se
Pyar Karti Hai Jise Duniya Vo To Hai Sirf Hasin Hadse
टुकड़ों की तरह🔸 बिखरे थे किसी अपने की प्यार में
साथ कब का छूट चुका हैं हम 🔸दोनो का मगर
आज भी लोग उसका 🔸नाम लेकर बदनाम करते है भरे बाजार में
Tukdon Ki Tarah Dikh Rahe The Hum Kisi Apne Ke Pyar
Sath Kab Ka Chhut Chuka Hai Hum Donon Ka Magar
Aaj Bhi Log Unka Naam Lekar Badnaam Karte Hain Bajar mein
यह भी पढे:- Very Sad Love Shayari
Sad Love Shayari For GF
प्यार कि राह🔸 मे हम चले साथ थे
फिर एक मोड़ ऐसा 🔸आया
दूर-दूर तक🔸 खुद को अकेला पाया
Pyar Ki Rah Me Hum Chale Sath The
Fir Ek Mod Aisa Aaya
Dur Dur Tak Khud Ko Akela Paya
यादें ही तो मिली🔸 हैं रांझे के हीर से🔸 बिछड़ने के बाद
कुछ नही रखा ऐ दोस्त इनके🔸 चक्कर में ये कर देती हैं बर्बाद
Yade Hi To Mili Hai Ranjhe Ki Heer Se Bichhad Jaane Ke Bad
Kuchh Nahin Rakha Hai Dost Inke Chakkar Mein Ye Kar Deti Hai Barbad
दर्द होता हैं🔸 जब उसका चेहरा सामने आता हैं
किसी गैर का होकर पूछती हैं 🔸ठीक तो हो
ये प्यार भी कैसा 🔸कैसा वक्त दिखाता हैं
Dard Hota Hai Jab Unka Chehra Samne Aata Hai
Kisi Gair Ka Hokar Puchti Hai Theek To Ho
Ye Pyar Bhi Kaisa Kaisa Waqt Dikhta Hai
यह भी पढे:- Sad Alone Shayari
Barbad Mohabbat Sad Shayari
Mohabbat Mein Barbadi Ka Manjar Unko Bhi Mila Hai
Jo Apni Mohabbat Ko Khuda Man Baithe
मोहब्ब्त में हुए🔸 बर्बाद हम पसंद तो हमारी हैं
रातों कि नींद उड़ जाती हैं🔸 मन नही लगता
ये मोहब्ब्त भी 🔸गज़ब बीमारी हैं
Mohabbat Me Hue Barbad Ham Pasand to Hamari Hai
Raaton Ki Neend Ud Jaati Hai Man Nahin Lagta
Ye Mohabbat Bhi Gajab Ki Bimari Hai
किसी तीसरे का🔸 हुआ मेल और हम छूटते गए
रिश्ते बना लिए उनने गैरो से हमारे 🔸रिश्ते तो टूटते गए
Kisi Teesre Ka Hua Mel Aur Hum Chhut Gaye
Rishte Bana Liye Unne Gairon Se Hamare Rishte Tut gaye
यह भी पढे:- Very Sad Love Shayari
More Sad Shayari
आशा करता हूं दोस्तों हमारे द्वारा लिखी गई पोस्ट आपको पसंद आई होगी और हमारे स्टेटस और शायरी भी आपको अच्छी लगी होगी,अगर आप भी अपनी कोई शायरी या स्टेटस हमारे द्वारा पोस्ट करना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में हमें अपनी शायरी और स्टेटस जरूर भेजें धन्यवाद!
हेलो दोस्तों आज हम आप लोगों के लिए लेकर आए हैं Best Attitude Status in Hindi जिसे कि आप बड़ी आसानी से Facebook, WhatsApp, Instagram जैसे Social Media पर Share कर सकते हैं, जब भी हम Facebook या Instagram पर कोई Post Publish करते हैं तो उस पोस्ट के लिए एक अच्छा सा Caption भी बहुत जरूरी होता है जिससे कि वह पोस्ट काफी आकर्षक लगती हैं, यहां आपको मिल जाते हैं कई सारे Facebook Caption और Instagram Caption जिससे आप अपनी पोस्ट पर चार चांद लगा सकते हैं
Facebook Attitude | Attitude Status | Attitude Caption |
Killer Attitude | Attitude Shayari | Boy Attitude Status |
यहां आपको मिलते है Best Attitude Status, Royal Attitude Status, Love Attitude Status, Killer Attitude Status, Motivational Attitude Status, आदि.
Best Attitude Status in Hindi
एटीट्यूड🔸 नहीं है मेरे भाई
यह🔸 अपना स्टाइल है
Attitude Nahi Hai Mere Bhai
Yeh apna Style Hai
सोने के जेवर 🔸और हमारे तेवर
लोगों को अक्सर महंगे 🔸पड़ते हैं
Sone Ke Jevar Aur Hamare Tever
Logo Ko Akshar Mehange Padte Hai
अगर बराबरी🔸 ही करनी है
तो 🔸अपना हुनर बता
किरदार की 🔸बराबरी करना
तेरी 🔸सोच से बाहर है
Agar Barabari Hi Karni Hai
To Apna Hunar bata
Kirdar Ki Barabari Karna
Teri Soch Se Bahar Hai
यह भी पढे: Facebook Attitude Caption
Royal Attitude Status In Hindi
हमें अकेले 🔸चलना पसंद है
इसलिए लोगों को हम🔸 ना पसंद है
Hame Akele Chalna Pasand Hai
Isiliye Logo Ko Ham Na Pasand Hai
मुझसे जलने 🔸वाले राख हो गए
और मुझ से टकराने 🔸वाले खाक हो गए
Mujhse Jalne Wale Rakh Ho Gaye
Aue Mujhse Takrane Wale Khakh Ho Gaye
शेर 🔸अगर घायल हैं
तो इसका यह🔸 मतलब नहीं
की🔸 बादशाहत अब कुत्ते करेंगे
Sher Agar Ghayal Hai
To Iska Yeh Matlab Nahi
Ki Badshahat Ab Kutte Karenge
यह भी पढे: Facebook Attitude Caption
Killer Attitude Status In Hindi
आवारा🔸 कुत्तों के शोर से ज्यादा
खामोश शेर की🔸 दहशत होती है
Aawara Kutto Ke Shor Se Jyada
Khamosh Sher Ki Dahad Hoti Hai
हमारे पाले🔸 हुए कुत्ते आज हमें काट रहे हैं
जो कभी झुकते थे हमारे 🔸सामने
आज किसी 🔸और के तलवे चाट रहे हैं
Hamare Pale Hue Kutte Aaj Hame Hi Kat Rahe Hai
Jo Kabhi Jhukte The Hamare Samne
Aaj Kisis Aur Ke Talve Chat Rahe Hai
हम वो शेर हैं जो दहाड़ते नहीं
सीधा गाड देते हैं
Hum Vo Sher Hai Jo Dhahadte Nahi
Seedha Gaad Dete Hai
यह भी पढे: More Attitude Status In Hindi
Dhakad Attitude Status In Hindi
हाथ फैलाने 🔸से भीख मिलती है
तरक्की हाथ उठाने🔸 से मिलती है
Haath Felane Se Bheekh Milti Hai
Tarakki Hath Uthane Se Milti Hai
तुम जैसे 🔸अच्छों से अच्छा तो
मैं बुरा ही अच्छा🔸 हूं
Tum Jese Accho Se Accha To
Me Bura Hi Accha Hu
जितना 🔸कायदे में रहोगे
उतना फायदे 🔸में रहोगे
Jitna Kayde Me Rahoge
Utna Fayde Me Rahoge
क्यों पड़े🔸 हो चक्कर में
कोई नहीं है🔸 टक्कर में
Kyo Pde Ho Chakkar Me
Koi Nahi Hai Takkar Me
Love Attitude Status In Hindi
प्यार 🔸अपनी जगह है
सेल्फ रिस्पेक्ट 🔸अपनी जगह
Pyar Apni Jagah Hai
Self-Respact Apni Jagah
ना चाहिए 🔸सोना की बाबू
ना चाहिए पापा 🔸की परी
एक लादो🔸 बोतल हमें
जो हो पूरी जाम🔸 से भरी
Na Chahiye Sona Ki Babu
Na Chahiye Papa Ki Pari
Ek La Do Bottal Hame
Jo Ho Puri Jam Se Bhari
तुम लड़कियों 🔸में जितना दिमाग होता है
उससे ज्यादा तो हमारा🔸 खराब होकर पड़ा है
Tum Ladkiyo Me Jitna Dimag Hota Hai
Usse Jyada To Hamare Kharab Hokar Pda Hai
Sad Love Attitude Status In Hindi
मैंने प्यार भी तेरी🔸 औकात से ज्यादा किया था
तो अब नफरत भी औकात🔸 से ज्यादा ही मिलेगी
Mene Pyar Bhi Teri Aukat Se Jyada Kiya Tha
To Ab Nafrat Bhi Teri Aukat Se Jyada Hi Milegi
दीवानगी थी तुमसे 🔸इसलिए तेरी गली आते थे
आवारगी ही करनी थी तो पूरा 🔸शहर पड़ा है
Deewangi Thi Tumse Isiliye Teri Gali Aate The
Aawargi Hi Karni Thi To Pura Sahar Pda Hai
खूबसूरती में तुम 🔸लाखों में एक हो भले
कमीनेपन में हम करोड़ों 🔸में एक है
Khoobsurti Me Tume Lakho Me Ek Ho Bhale
Kammenepan Me Ham Karodo Me Ek Hai
यह भी पढे: Heart Broken Sad Love Shayari
WhatsApp Love Attitude Status
हमारी हैसियत का 🔸अंदाजा तुम ऐसे लगा सकते हो
हम उनके भी नहीं होते जो हर🔸 किसी के हो जाते हैं
Hamari Hesiyat Ka Andaja Tum Ese Lga Sakte Ho
Hum Unke Bhi Nahi Hote Jo Sab Ke Ho Jate Hai
लड़कियां हमें🔸 बिगड़ैल कहती हैं
अब उन्हें🔸 कौन समझाए
शहजादे कौनसे सुधरे 🔸हुए होते हैं
Ladkiya Hame Bigdel Kehati Hai
Ab Unhe Kon Samjaye
Sehjade Konse Sudhre Hue Hote Hai
लड़कियां मेरी 🔸फोटो को
लाइक 🔸और शेयर से ज्यादा
Gallery मे Save करना 🔸पसंद करती हैं
Ladkiya Meri Photo Ko
Like Aur Share Se Jyada
Gallery Me Save Krna Psnd Krti Hai
Attitude Caption For Facebook
हमारी 🔸बराबरी की बात ना कर
हम खेल चुके है 🔸खतरों से
हम तो वो 🔸बंदे हैं मेरी जान
जो आग लगा दे🔸 नजरों से
Hamari Barabari Ki Baat Na Kar
Hum Khel chuke Hai Khatron Se
Ham To Vo Bande Hain Meri Jaan
Jo Aag Laga De Najron Se
भीड़ का 🔸हिस्सा में बनू
ऐसा मेरा किरदार 🔸नही
डर नही 🔸है सीने में,
तेरा यार किसी🔸 का गुलाम नही
Bheed Ka Hissa Banu
Aisa Mera Kirdar Nahin
Dar Nahin Hai Seene Mein
Tera Yaar Kisi Ka Gulam Nahin
मस्ती में 🔸मस्त जीते हैं
चिंता नहीं किसी 🔸बात की
दुनिया 🔸जलती है तो जलने दो
हमको परवाह नहीं🔸 किसी बात की
Masti Mein Mast Jeete Hain
Chinta Nahin Kisi Baat Ki
Duniya Jalti Hai To Jalne do
Humko Parwah Nahin Kisi Baat Ki
Attitude Caption For Instagram
कुछ लोग🔸 हैं जो
मेरे 🔸नाम से जलते हैं
ओकात तो 🔸उनकी कुत्तों सी है
जो हमारे 🔸टुकड़ों पर पलते है
Kuchh Log Hain Jo
Mere Naam Se Jalte Hain
Aukat To Unki kutton Si Hai
Jo Hamare Tukdon Par Palte Hain
बदनाम 🔸करती हैं दुनिया
ये तो दुनिया का🔸 काम हैं
फर्क नहीं🔸 पड़ता बदनामी से
उनकी बदनामी से 🔸ऊंचा तो हमारा नाम हैं
Badnaam Karti Hai Duniya
Yah To Duniya Ka Kam Hai
Fark Nahin Padta Badnami Se
Unki Badnami Se Uncha Hamara Naam Hai
अंदाज अलग🔸 हैं जीने का
जो भी 🔸सीने मे ठानी है
अच्छे अच्छों को 🔸बर्बाद कर दिया
हमने हार 🔸कहा मानी हैं
Andaaz Alag Hai Jeene Ka
Jo Bhi Seene Me Thani ahi
Acche Accho Ko Barbad Kar Diya
Humne Har Kaha Mani Hai
वादा अगर 🔸करते हैं तो
निभाने का दम 🔸रखते हैं
हमारे एक🔸 फोन पर काम होते हैं
इसलिए हम बात 🔸कम करते है
Vada Agar Karte Hai To
To Nibhaane Ka Dum Rakhte Hain
Hamare Ek Phone Per Sab Kam Hote Hain
Isliye Hum Baat kam Karte Hain
यह भी पढे: More Attitude Status In Hindi
यह भी पढे: Heart Touching Sad Love Shayari
आशा करता हूं दोस्तों हमारे द्वारा लिखी गई पोस्ट आपको पसंद आई होगी और हमारे स्टेटस और शायरी भी आपको अच्छी लगी होगी,अगर आप भी अपनी कोई शायरी या स्टेटस हमारे द्वारा पोस्ट करना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में हमें अपनी शायरी और स्टेटस जरूर भेजें धन्यवाद!
Nok Jhok Wali Love Shayari: हेलो दोस्तों आज हम आप लोगों के लिए लेकर आए हैं प्यार में हुई छोटी मोटी नोकझोंक वाली शायरी. आपको पता ही होगा प्यार में अक्सर छोटी मोटी लड़ाई झगड़े होते रहते हैं. लेकिन आपको यह भी पता होगा कि हम अपने प्यार के बिना ज्यादा समय नहीं रह सकते. उसी के लिए हम आज लेकर आए हैं नोकझोंक लव शायरी जिसके जरिए आप अपने प्यार को मना सकते हैं वह भी अनोखे अंदाज में.
यहां आपको मिल जाती है 100 से भी ज्यादा Nok Jhok Wali Love Shayari जिसे आप सोशल मीडिया के जरिए अपने Crus को Send कर सकते हैं.और उन्हें मना सकते हैं.
Nok Jhok Wali Love Shayari in Hindi
आंखों में तेरी 🔸खो जाने को दिल करता है,
बाहों में तेरी सो जाने को दिल 🔸करता है।
लड़ लो तुम 🔸कई बार भले,
हर बार तुम्हें मनाने का दिल 🔸करता है।
Aankhon Mein Teri Kho Jaane Ko Dil Karta Hai
Bahon Mein Teri So Jaane Ko Dil Karta Hai
Lad lo Tum Kai Bar Bhale
Har Bar Tumhen Manane Ka Dil Karta Hai
लडूंगा भी 🔸मनाऊँगा भी ,
दिल किया तो 🔸सताऊंगा भी।
दूर जाने 🔸की बात ना करना,
हर रिश्ता तुमसे निभाऊंगा🔸 भी।
Ladunga Bhi Manunga Bhi
Dil Kiya To Sataunga Bhi
Dur Jane Ki Baat Na Karna
Har Rishta Tumse Nibhaunga Bhi
यह भी पढ़े:- Best Love Romantic Shayari
Love War Shayari For Girlfriend
माना कि🔸 लड़ता हूं ,
पर प्यार भी बहुत🔸 करता हूं।
दूर ना हो 🔸जाना कभी मुझसे,
बस इस बात से🔸 डरता हूं।
Mana Ki Ladta Hu
Pr Pyar Bhi Bahut Karta Hu
Dur Na Ho Jana Kabhi Mujhse
Bs Is Baat Se Darta Hu
यू मासूम 🔸सी शक्ल बनाकर ,
इस तरह सामने 🔸आते हो।
गुस्सा चाहे 🔸कितना भी हो,
तुम🔸 हमें हंसाते हो।
Masoom Si Shakal Banakar
Is Tarah Samne Aate Ho
Gussa Chahe Kitna Bhi Ho
Tum Hamen Hasate Ho
यह भी पढ़े:- Romantic Shayari For GF
Pyar Bhari Shayari For GF
बिन 🔸बादल बरसात नहीं होती,
बिना तारों के🔸 रात नहीं होती।
जीते जी🔸 कर लो मेरी जान,
मरने के बाद बात🔸 नहीं होती।
Bin Badal Barsat Nahin Hoti
Bin Taron Ki Raat Nahin Hoti
Jeete ji kar lo meri jaan
Marne Ke Bad Baat Nahi Hoti
जिस दि🔸न तुमसे बात नहीं होती।
दिन दिन नहीं लगता 🔸और रात नहीं होती।
Jis Din Tumse Baat Nahin Hoti
Din Din Nahin Lagta Aur Raat Nahin Hoti
कभी गुस्से🔸 से कभी प्यार से।
बात कर लिया करो 🔸अपने यार से।
Kabhi Gusse Se Kabhi Pyar Se
Baat Kar Liya Karo Apne Yaar Se
यह भी पढ़े:- Romantic Shayari
Romantic Nok Jhok Shayari
गुस्से में तुम🔸 इतनी क्यूट लगती हो।
जी करता है मनाऊं 🔸या रहने दूं।
Gusse Mein Tum Itni cute Lagti Ho
Ji Karta Hai Manau Ya Rahane do
माना कि🔸 शक करते हैं,
गुस्सा भी करते हैं
क्योंकि तुम्हें खोने🔸 से डरते हैं।
Mana Ki Shak Karte Hain
Gussa Bhi Karte Hain
Kyunki Tumhe Khone Se Darte Hain
यह भी पढ़े:- Sweet And Cute Love Shayari
यह भी पढ़े:- Love Shayari For Wife
यह भी पढ़े:- Love Shayari For Girlfriend
यह भी पढ़े:- More Love Shayari
यह भी पढ़े:- Love Gussa Shayari
आशा करता हूं दोस्तों हमारे द्वारा लिखी गई पोस्ट आपको पसंद आई होगी और हमारे स्टेटस और शायरी भी आपको अच्छी लगी होगी,अगर आप भी अपनी कोई शायरी या स्टेटस हमारे द्वारा पोस्ट करना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में हमें अपनी शायरी और स्टेटस जरूर भेजें धन्यवाद!
हैलो दोस्तो आज हम आप लोगो के लिए लाये पत्नी प्यार भरी रोमांटिक शायरी ( Love Romantic Shayari For Wife ) जिसे की आप Social Media या SMS के जरिये Send कर अपनी पत्नी को खुश कर सकते हो। यहाँ आपको मिला जाती है Love Romantic Shatari For Wife, Nok Jhok Love Shayari For Wife, Heart Touching Love Shayari For Wife. Dil Ki Dhadkan आदि।
Love Romantic Shayari For Wife
बेपनाह मोहब्बत तुमसे मिलकर हुई
इस दिल को तसल्ली तुमसे मिलकर हुई
दूर न होना कभी मुझसे तुम
बेजान इस दिल को धड़कन तुमसे मिलकर हुई
Bepanah Mohabbat Tumse Milkar Hui
Is Dil Ko Tasalli Tumse Milkar Hui
Door Na Hona Kabhi Mujhse Tum
Bejan Is Dil Ko Dhadkan Tumse Milkar Hui
चढ़कर घोड़ी आ गया में
सातों वचन निभाऊंगा
तू सजकर बैठी दुल्हन सी
में तुझको लेकर जाऊंगा
Chadkar Ghodi Aa Gaya Me
Sato Bachan Nibhauga
Tu Sajh Kar Bethi Dulhan Si
Me Tujho Lekar Jauga
अपना प्यार जताऊ कैसे
दिल का हाल बताऊ कैसे
लफ्ज नहीं कुछ कहने को
कितना प्यार है बताऊ कैसे
Pyar Apna Jatau Kaise
Dil KA Hal Batau Kaise
Lafz Nahi Kuch Kehane Ko
Kitna Pyar Hai Batau Kaise
यह भी पढे: Romantic Love Shayari
Heart Touching Love Shayari For Wife
जिस दिन छोड़ा घर तुमने
हमने भी इक बात है ठानी
मे बनू तेरे दिल का राजा और
तुम बनो मेरे दिल की रानी
Jis Din Tumne Ghar Choda
Hamne Bhi Ik Bat Hai Thani
Me Banhu Tere Dil Ka Raja
Tum Bano Mere Dil Ki Rani
दुनिया मे मेरी जब तुम आए
हर रात सुहानी लगती है
तुम से जुड़ी हर बात मेरी
मानो कोई कहानी लगती है
Duniya Me Meri Jab Tum Aaye
Har Raat Suhani Lagti Hai
Tum Se Judi Har Bat Meri
Mano Koi Kahani Lagti Hai
तू मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा है
तुम से जुड़ा मेरा हर किस्सा है
तुम हो तो राहत है दिल को
तेरे बिना और ना चाहत है दिल को
Tu Meri Zindgi Ka Aham Hissa Hai
Tum Se Juda Mera Har Kissa Hai
Tum Ho To Rahat Hai Dil Ko
Tere Bina Aur Na Chahat Hai Dil Ko
यह भी पढे: Nok Jhok Wali Shayari
More Love Shayari For Wife
आशा करता हूं दोस्तों हमारे द्वारा लिखी गई पोस्ट आपको पसंद आई होगी और हमारे स्टेटस और शायरी भी आपको अच्छी लगी होगी,अगर आप भी अपनी कोई शायरी या स्टेटस हमारे द्वारा पोस्ट करना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में हमें अपनी शायरी और स्टेटस जरूर भेजें धन्यवाद!
यहां आपको मिल जाती है 20+ Love Romantic Shayari For Girlfriend जिसे कि आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शेयर कर के उसे Impress कर सकते हैं। हमारे द्वारा प्रदान की गई शायरी को आप SMS के जरिए भी अपने अपनी Girlfriend या Boyfriend को भेज सकते हैं और अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं।
Best Love Shayari For Girlfriend
सितारा मैं तुम्हें चांद बनाऊंगा,
दिल मैं तुम्हें धड़कन बनाऊंगा।
आखरी सांस तक चले प्यार हमारा,
क्योंकि दूल्हा में तुम्हें दुल्हन बनाऊंगा।
Sitara Me Tumhe Chand Banaunga
Dil Me Tumhe Dhadkan Banaunga
Aakhri Saans Tak Chale Pyar Hamara
Kyunki Dulha Me Tumhe Dulhan Banaunga
आईने में देखू तो नजर तुम आते हो,
सोने जाऊं तो सपनों में तुम आते हो।
हर पल तड़पता हूं तुमसे मिलने को,
पता नहीं क्यों तुम इतने नाटक दिखाते हो।
Aaine Mein Dekho To Najar Tum Aate Ho
Sone jau Tu Sapne Mein Tum Aate Ho
Har Pal Tadapta Hu Tumse Milane Ko
Pata Nahin Kyon Itne Natak Dikhate Ho
यह भी पढ़े: Pyar Bhari Romantic Shayari
Heart Touching Love Shayari For GF
बिन तेरे हर खुशी अधूरी सी लगती हैं,
जिंदगी तेरे साथ मेरी पूरी सी लगती है।
हो जाऊ गुस्सा तो मना लेना तुम, क्योंकि,
एक पल की दूरी एक साल सी लगती है।
Bin Tere Har Khushi Adhuri Si Lagti Hai
Zindagi Tere Sath Meri Puri Si Lagti Hai
Ho Jaaun Gussa to Mana Lena Tum, Kyunki
Ek Pal Ki Duri Ek Sal Se Lagti Hai
बिना तेरे टूट जाएंगे हम,
ना मिले तो रूठ जाएंगे हम।
मेरी जिंदगी तेरे होने से हैं,
तुम जो हो तो जहर भी घूट जाएंगे हम।
Bine Tere Toot Jaynge Hum
Na Mile To Rooth Jayenge Hum
Meri Zindgi Tere Hone Se Hai
Tum Jo Ho To Zahar Bhi Ghoot Jayenege Hum
यह भी पढ़े: Pyar Bhari Romantic Shayari
Purpose Shayari For GF
तेरे प्यार का कैदी हमें बना लो
उम्र कैद की सजा सुना दो।
रह लेंगे दिल के एक कोने में
बस तुम हमें अपना बना लो।
Tere Pyar Ka Kedi Hamen Banaa Lo
Umar Ked Ki Sja Suna do
Reh Lenge Dil Ke Ek Kone mein
Bas Tum Hame Apna Bana Lo
तेरे प्यार का हर कर्ज अदा करेंगे,
मर के भी तुमसे वफा हम करेंगे।
ए खुदा रख सलामत मेरे महबूब को,
उसके हिस्से की दुआ भी हम करेंगे।
Tere Pyar Ka Har Karz Ada Karenge
Mar Ke Bhi Tumse Wafa Hum Karenge
E Khuda Rakh Salamat Mere Mahbub ko
Uske Hisse Ki Dua Bhi Hum Karenge
इजहार से नहीं इंतजार से पता चलती है
मोहब्बत की गहराई।
Izhar Se Nahin Intezar Se Pata Chalti Hai
Mohabbat ki Gehrai
जिंदगी के वह लम्हे खास बन जाते हैं,
जब हम आपसे बात कर लेते हैं
Jindagi Ke Wah Lamhe Khaas Ban Jaate Hain
Jab Aap Humse Baat Kar Lete Hain
यह भी पढ़े: 100+ Love Romantic Shayari
More Shayari: 100+ Love Romantic Shayari
Heart Touching Love Shayari in Hindi: हेलो दोस्तों! आज हम आप लोगों के लिए ले आए हैं 20 से भी ज्यादा दिल छू जाने वाली लव शायरी ( Heart Touching Love Shayari In Hindi ) जिसके जरिए आप अपने चाहने वाले को Impress कर सकते हैं.
जैसा कि आप सब को पता ही है आजकल के इस Digital दौर में ज्यादातर लोग अपने प्यार का इजहार Social Media के जरिए ही करते हैं, और अगर आप अपने प्रपोजल को स्पेशल तरीके से भेजते हैं तो काफी हद तक Chance बढ़ जाते हैं कि आपका चाहने वाला आपका प्रपोजल Accept करें.
तो यहां पर आपको मिल जाती है कई प्रकार की दिल छू जाने वाली शायरी जैसे: Proposal Shayari, Love Shayari, Romantic Shayari, Shayari For Girlfriend, Shayari For Wife, etc. जिसे आप Facebook, WhatsApp, Instagram,और SMS के जरिए बड़ी ही आसानी से भेज सकते हैं
Best Heart Touching Love Shayari
यह भी देखे : Romantic Love Shayari
Meaningful Love Shayari
अच्छा होता यह दिल कांच का बनाया होता
तोड़ने वालों को कुछ जख्म तो आया होता
देख कर अपने जख्मों को
टूटे उस दिल का ख्याल तो आया होता
Achha Hota yah Dil Kanch Ka Banaya Hota
Todne Wale Ko Kuchh jakhm To Aaya Hota
Dekh Kar Apne Jakhmo Ko
Tute Us Dil Ka Khyal To Aaya Hota
चाहेंगे तुम्हें इस कदर
कि जाने का ख्याल भी ना आए
मदहोश हो जाए एक दूसरे में हम
और यह समय यही रुक जाए
Chahenge Tumhe Is Kadar
Ki Jaane Ka Khayal Bhi Na Aaye
Madhosh Ho Jaaye Ek dusre Mein Hum
Aur yah Samay Yahi ruk Jaaye
मेरी दुआओं में वजूद तेरा हो
हाथों की लकीरों में नाम तेरा हो
काश हो जाए कुछ ऐसा
मैं देखूं ख्वाब और पूरा तेरा हो
Meri duao Mein Vajud Tera Ho
Hathon Ki Lakiro Mein Naam Tera Ho
kash Ho Jaaye Kuch Aisa
Mai Dekhu Khwab Aur Pura Tera Ho
यह भी देखे: Love Shayari For Girlfriend
Heart Touching Romantic Shayari
मुझे तुम्हारा साथ चाहिए
हाथों में तेरा हाथ चाहिए
यादगार बने हर दिन हमारा
और यादगार बने वो रात चाहिए
Mujhe Tumhara Sath Chahie
Hathon Mein Tera Haath Chahie
Yadgar Bane Har din Hamara
Aur Yadgar Bane Vo Rat Chahie
याद करोगे तो आ जाएंगे हम
आईना देखोगे तो दिख जाएंगे हम
उदास ना होना कभी मेरी जान
प्यार तेरा पाने के लिए बिक जायेंगे हम
Yad Karoge To Aa Jaenge Hum
Aaina Dekhoge To Dikh Jaenge Hum
Udas Na Hona Kabhi Meri Jaan
Pyar Tera Pane Ke Liye Bik Jaenge hum
जब भी बारिश आती हैं
ख्यालों में तुम आते हो
हवा बनकर तुम प्यारी सी
दिल की धड़कन बन जाते हो
Jab Bhi Barish Aati Hai
Khayalon Mein Tum Aate Ho
Hawa Bankar Tum Pyari Si
Dil Ki Dhadkan Ban Jaate Ho
यह भी देखे: Best Love Romantic Shayari
2 Line Love Shayari
हजारों चेहरों में एक तुम अच्छे लगे
नादान हो भले पर दिल के अच्छे लगे
Hazaro Chehro Me Ek Tum Acche Lage
Nadan Ho Bhale Per Dil Ke Acche Lage
तुम ही से राहत है तुम ही से चाहत हैं
तु मेरे लिए रब की इबादत है
Tumhi Se Rahat Hai Tumhi Se Chahatein
Tu Mere Liye Rab Ki Baat Hai
इश्क अगर दरिया है तो बहना हम चाहेंगे
इश्क अगर दर्द है तो सहना हम चाहेंगे
Ishq Agar Dariya Hai to Bahana Hum Chahenge
Ishq Agar Dard Hai To Sahana Hum Chahenge
कई बार पूछा दिल से, की हकीकत बता दे
हर बार आवाज आई, मुझे उससे मिला दे
Kai bar poochha Dil Se Ki Haqeeqat Bata De
Har Bar Awaaz Aai Mujhe Usse Mila De
यह भी देखे:
Nok Jhok Love Shayari
Love Shayari For Wife
Love Shayari For GF
Cute Love Shayari
More Heart Touching Love Shayari
आशा करता हूं दोस्तों आपको हमारे द्वारा लिखी गई शायरी काफी पसंद आई होगी, अगर आप शायरी लिखना पसंद करते हैं तो आप TheHindi.net के जरिए शायरी लिखकर एक अच्छी Income कमा सकते हो. जिसके लिए आप TheHindi.net पर अपना रजिस्ट्रेशन कर अपने द्वारा लिखी गई शायरी पब्लिश कर सकते हैं और अपनी शायरी की लोकप्रियता के अनुसार एक निश्चित Income कमा सकते हो.