married couple real love husband wife love shayari
अगर आप भी Husband Wife Shayari सर्च कर रहे हैं तो हम आपके लिए लाए हैं Best Husband Wife Shayari for Love, Romantic, Heart touching, etc, जिसे आप बड़ी आसानी से Facebook, Instagram और WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं.
Husband Wife Shayari: Single Life से निकलकर जब कोई शादी के बंधन में बनता है तो उसके जीवन में एक खास व्यक्ति दाखिल हो जाता है, जो आपके सुख-दुख अच्छे बुरे में आपके साथ हमेशा खड़ा रहता है, ऐसे में आपका फर्ज बनता है कि आप उसे बेइंतहा प्यार करें ताकि उन्हें कभी भी अकेलापन महसूस ना हो, इसके लिए Hindi Sayari लाया है Husband Wife Shayari जिसे आप अपने जीवनसाथी के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं और उन्हें अपने दिल की फिलिंग्स बता सकते हैं.
Husband Wife Shayari
अब और क्या🔸 जिद करें आपसे,
आप मिल गए वही बहुत🔸 है मेरे लिए।
न समेट पाओगे 🔸जिसे क़यामत तक तुम,
कसम तुम्हारी तुम्हें इतना🔸 प्यार करते हैं
वो रात काफी 🔸खूबसूरत हो जाती है,
जब तुमसे दिल की बात🔸 हो जाती है।
लव यू वाइफ।
मैं अगर होंठ🔸 हूं, तो तुम मेरी बात हो,
मैं तभी खुश हूं, जब🔸 तुम मेरे साथ हो।
2 line shayari for husband
ना चांद की चाहत🔸 ना तारों की फरमाइश
हर जनम तू ही मिले यही🔸 हमारी ख्वाहिश
पति-पत्नी को लुटा🔸 देने चाहिए मोहब्बत के खजाने,
मांग लेनी चाहिए माफी,🔸 गर भूल हो जाए अनजाने
भले ही मैं खुद🔸 के लिए लापरवाह हूं,
पर तुम्हारी बहुत फिक्र 🔸करता हूं।
किस्मत तो 🔸हमारी भी खास है,
तभी तो आप जैसा 🔸हमसफ़र हमारे पास है।
Best shayari for husband
ओह मेरे प्यारे 🔸पतिदेव
ये दिल🔸 हमेशा से आपका था
और केवल 🔸आपका ही रहेगा !
लव यू डियर
तुम मेरे 🔸सूरज हो,
तुम 🔸मेरे चांद हो और
मेरे सभी सितारे🔸 भी तुम हो !
लव यू 🔸डियर हबी !
एक अंजान 🔸राह में राही की तरह मिले तुम,
संग चलते-चलते मेरी🔸 मंजिल बन गए तुम !
Love You🔸 Mr Perfect !
ना मैं तुझे 🔸खोना चाहता हूँ..
ना मैं तेरी याद में रोना🔸 चाहता हूँ,
जब तक है 🔸साँसे मेरी इस जिंदगी की..
मैं बस तेरे साथ जीना 🔸चाहता हूँ..!!
Romantic Shayari For Wife
मांगी थी खुदा🔸 से ये दुआ मैंने कब से
देना एक हमसफर🔸 जो हो अलग सबसे
रब ने मिलन🔸 करा दिया आपसे
बोला यहीं अनमोल🔸 है सबसे !
Love You !
आपकी🔸 खुशी मेरी पहचान है
आपकी मुस्कुराहट🔸 मेरी शान है
इसके सिवा 🔸कुछ नहीं मेरी जिंदगी में
बस आप ही मेरी 🔸जान हो !
Love You Dear !
सब कहते हैं की 🔸बीवी केवल तकलीफ देती है
कभी किसी ने ये नहीं कहा 🔸की तकलीफ में हमारा
साथ भी सिर्फ 🔸वही देती है
heart touching shayari for husband
मेरी जिन्दगी में🔸 रौनक तेरे आने से है,
कभी तुझे सताने में तो 🔸कभी तुझे मनाने में.
किस्मत और पत्नी🔸 भले ही परेशान करती हो
लेकिन जब साथ देती है🔸 तो जिन्दगी बदल जाती है
माना कि थोड़ा🔸 परेशान करते हैं आपको,
लेकिन प्यार भी तो बहुत 🔸करते आपसे।
Wife Ke Liye Shayari
तुमसे लड़ते-झगड़ते है🔸 और नाराजगी भी रखते हैं,
पर तुम्हारे बिना जीने का🔸 ख्याल नहीं रखते हैं.
सब मिल गया 🔸आपको पाकर..
हमारा हर गम मिट गया 🔸आपको पाकर,
संवर गई है 🔸जिंदगी हमारी हर लम्हे के साथ..
आपको अपनी जिंदगी 🔸का हिस्सा बनाकर ..!!
तेरी कसम मेरी 🔸जान हम मर जायेंगे,
पर तुम्हारे सिवा किसी 🔸और को नहीं चाहेंगे।
जिंदगी चाहे जैसे🔸 भी चल रही हो,
लेकिन खुश हूं कि तुम 🔸मेरे साथ हो।
love shayari for husband
दूर रहकर भी मुझमें🔸 मौजूद हो तुम,
इससे ज्यादा भी कोई 🔸करीब हो सकता हैं क्या।
सुनो जनाब 🔸मुझे इंसाफ़ चाहिए,
दिल मेरा है तो मालिक 🔸आप क्यूं।
हमारा रिश्ता🔸 टॉम एंड जेरी जैसा है,
चाहे हम कितनी ही बार🔸 भी लड़ें,
हम अलग नहीं होंगे🔸 हमेशा एक दूसरे के साथ रहेंगे।
Husband Wife Love Shayari
नसीब वालों को🔸 मिलते हैं फिक्र करने वाले,
जैसे मेरा नसीब देखो 🔸मुझे आप मिल गई।
देखते ही खिल 🔸उठती है तबीयत मेरी,
लगता है मेरे हर रोग🔸 की दवा हो तुम।
बड़ी बेसब्री से🔸 इंतजार है उस दिन का,
जब सुबह का अलार्म 🔸आपकी आवाज होगी।
Shayari for husband
तुम कुछ इस तरह दिल में 🔸बसे हो कि,
खुद से पहले 🔸तुम्हारा ही ख्याल आता है।
दिल के रिश्ते किस्मत से🔸 मिलते हैं,
वरना मुलाकात 🔸तो हजारों से होती है।
जरूरी नहीं हर तोहफा 🔸कोई चीज ही हो,
प्यार, इज्जत, और🔸 फिक्र भी अच्छा तोहफा हैं।
सारी दुनिया से मुलाकातें 🔸एक तरफ,
तेरे साथ बैठना 🔸तुमसे बातें करना एक तरफ।
यह भी पढ़े:-
Husband Wife Shayari: आशा करते हैं दोस्तों आपको हमारे द्वारा प्रदान की गई Shayari, Status और Quotes जरूर पसंद आए होंगे अगर आप इसी तरीके की शायरियां पसंद करते हैं तो आप गूगल पर HindiSayari.com सर्च कर सकते हैं आर्टिकल के संदर्भ में अगर आपके मन में कोई प्रश्न है तो हमें Comment Box में जरूर बताइए हम आपका रिप्लाई करने की पूरी कोशिश करेंगे धन्यवाद