221+ Best Attitude Shayari in Hindi | Attitude Status

क्या आप गूगल पर Attitude Shayari, Attitude Status, Killar Status, Royal Attitude Status, Facebook Caption, Dialogue आदि सर्च कर रहे हैं तो हम आपके लिए लाए हैं Best Attitude Shayari जिसे आप बड़ी आसानी से Facebook, Instgram, WhatsApp, SMS आदि पर शेयर कर सकते हैं.

Attitude Shayari: हेलो दोस्तों सभी इंसान का अपना एक व्यक्ति तो होता है और यह भी सच है की सभी लोगों में एटीट्यूड जरूर होता है लेकिन वह किसी को भी  Physically Attitude  दिखाना पसंद नहीं करते हैं. सोशल मीडिया के इस दौर में आप भी Online अपना Attitude शेयर कर सकते हैं.

Best Attitude Shayari in Hindi

Best Attitude Shayari in Hindi, Hindi Sayari, Quotes, Status

पहचान👉 तो सबसे है हमारी,
लेकिन भरोसा सिर्फ🖐 खुद पर है !!

हम🌍 दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही 💪अलग है !

जिनके 😎मिजाज दुनिया से अलग होते हैं,
महफ़िलो में चर्चे उनके🤷‍♂️ गजब होते हैं !

खानदानी🖐 घमड़ है कोई Show Off नही,
खुदा के अलावा किसी का💪 खौफ नहीं।

हम वो👨‍🦱 है जो बात से जात
और हरकतों से औकात💪 नाप लेते हैं.!

More Attitude Status>>

Best Attitude Status in Hindi

Best Attitude Status in Hindi, Hindi Sayari, Quotes, Status

हुकूमत💪 वही करता है जिसका दिलों पर राज होता है,
वरना यूं तो गली के मुर्गों के सर पर भी ताज👑 होता है..!

हमारी 🤴अफवाह के धुएं वहीं से उठते हैं,
जहां हमारे नाम से आग🔥 लग जाती है।

सवाल EGO🤴 का नही इज़्जत का है,
कोई लहजा अगर बदले तो हम 🖐रास्ता बदल देते हैं।

हम कोई शायर🤦‍♂️ नही जो किताब लिखेंगे,
हम बादशाह हैं जब भी लिखेंगे 👍इतिहास लिखेंगे।

भौंकना ✂और चिल्लाना कुत्तों का काम है,
हम तो बेज्जती भी तमीज🖖 से करते हैं।

More Attitude Status>>

Best Attitude Caption

Best Attitude Caption, Hindi Sayari, Quotes, Status

जली को 🔥आग कहते है,
बुझी को राख कहते है,
जिससे तुम🤷‍♂️ जलते हो,
उसे💪 तुम्हारा बाप कहते है।

खून 🤦‍♂️में उबाल है
और अकड़ खानदानी है,
दुनिया हमारे शौक, 🤴और attitude,
दोनो🙏 की दीवानी है।

शोहरत 👐बहुत है
पर हसरत नही 🤘रखता,
माफ करके सब भूल जाता हु,
यार में दिल❤ में नफरत नहीं रखता।

इतना Attitude🤴 मत दिखा अपने दिमाग का,
जितना🙏 तेरा दिमाग है,
उतना तो मेरा खराब😨 रहता है।

More Attitude Status>>

Attitude Caption for Instagram

Attitude Caption for Instagram, Hindi Sayari, Quotes, Status

खैरात में मिली हुई 😍खुशी हमे पसंद नहीं हैं,
क्योंकी हम😌 गम में भी नवाब की 🤴तरह जीते हैं।

डरते तो हम किसी के💪 बाप से भी नही,
बस Respect 🙏नाम की चीज बीच मे आ जाती है।

हमारा💪 नाम इतना भी कमजोर नहीं है कि,
दो चार दुश्मनों की आवाज़ 👉से बदनाम हो जाए.

मेरे आगे 🙏ज्यादा अकड़ मत दिखा,
जिस रास्ते पे तू चल 🚶‍♀️रहा हे,
उसपे मैंने 👐धूल उड़ा रखी हे.

More Attitude Status>>

Attitude quotes in Hindi

Attitude quotes in Hindi, Hindi Sayari, Quotes, Status

हुनर सबका🚶‍♀️ अलग होता है
दोस्त 🙏किसी का छिप जाता है
किसी का छप 🖐जाता है.

कमाल👍 करते है हमसे जलन 🔥रखने वाले,
महफ़िलें खुद की सजाते🤩 है और चर्चे हमारे करते है.

मुझे खैरात 😋में मिली ख़ुशियाँ अच्छी नहीं लगती,
मैं अपने ग़मों में भी रहता हूँ 👑नवाबो की तरह.

बचपन 🔥से ही शौक था अच्छा इंसान बनने का,
लेकिन बचपन खत्म और शौक💪 भी खत्म.

More Attitude Status>>

Royal Attitude Status

Royal Attitude Status, Hindi Sayari, Quotes, Status

ना पेशी👉 होगी, न गवाह होगा,
अब जो भी हमसे👍 उलझेगा बस
सीधा👐 तबाह होगा !!!!!!

राज तो हमारा 👍हर जगह पे है.
पसंद🔥 करने वालों के “दिल” में,
और नापसंद करने वालों के😨 “दिमाग” में.

औकात 🖐की बात मत कर ऐ दोस्त.
लोग तेरी बन्दूक से ज्यादा मेरे 👀आँखों से डरते है.

कागजो 🖼पर तो अदालते चलती है
हम तो रॉयल छोरे है
फैसला On The Spot🔫 करते है.

More Attitude Status>>

WhatsApp About Lines Attitude

WhatsApp About Lines Attitude, Hindi Sayari, Quotes, Status

परख 🖐न सकोगे ऐसी शख़्सियत है मेरी,
में उन्ही के लिए हूँ जो 🤘जाने क़दर मेरी.

बादशाह👑 है हम अपनी मर्जी के
हाथ जोड़ना भी आता है और 🤲तोड़ना भी.

तेरा🤴 गुरूर कुछ इस कदर तोड़ेंगे
कि देखने वाले भी हाथ🙏 जोड़ेंगे.

बस🚶‍♀️ इतना कहेंगे कुछ👍 लोगों से
यहां मिल गए हो, 🤲ऊपर मत मिलना.

More Attitude Status>>

Attitude Lines

Attitude Lines, Hindi Sayari, Quotes, Status

घायल🤳 शेर की साँसे उसकी
दहाड़ से भी ज्यादा 🤴खतरनाक होती है.

माचिस🙏 तो यूँ ही बदनाम है हुजुर,
हमारे तेवर तो आज भी 🔥आग लगाते है.

जिनके 🤴मिज़ाज दुनियाँ से अलग होते है,
महफ़िलों मैं चर्चे उन्ही के🌍 ग़जब होते है.

झूठी 👉.शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं
बाज़ की उडान में कभी आवाज़ 🤷‍♂️नहीं होती !

More Attitude Status>>

attitude dialogue

अपनी 👉औकात में रहना सीख बेटा..
वरना जो हमारी आँखों👀 में खटकते है,
वो श्मशान में भटकते है.

सिंगल 🚶‍♀️लोंडो का भी अपना अलग ही 😎Attitude है,
मां-बाप के अलावा किसी के🖐 बाप की नही सुनते.

हम खराब 🤦‍♂️लोगों मे एक खूबी हैं,
हम मुसीबत में काम😎 आते हैं.

उम्र 😎मत देखिए जनाब जिगर पूरा
सिस्टम तबाह करने का🚶‍♀️ रखते हैं !

More Attitude Status>>

attitude Shayari 2 line

पढ़ते क्या हो 👀आँखों में मेरी कहानी,
Attitude😎 में रहना तो आदत🖐 है मेरी पुरानी।

चर्चे 👉हमेशा उन्ही के हुआ 🤦‍♂️करते हैं,
जिनके अंदाज़🖐 अलग हुआ करते हैं।

खेल🔫 चाहे कैसा भी हो,
हम खेलते है तो खतरनाक🙏 ही खेलते है।

सुधरी है🖐 तो बस मेरी आदतें 🤦‍♂️वरना मेरे शौक,
वो तो आज भी तेरी 🤴औकात से ऊंचे है।

हमारा 😎Style और Attitude ही कुछ अलग है,
बराबरी करने जाओगे तो बिक🤷‍♂️ जाओगे।

love attitude status

फितरत🤴 में ही नहीं है हर किसी का हो जाना,
वरना न प्यार👉 कि कमी थी न ❤प्यार करने वालों की !

अपने 😎attitude पर,
इतना गुरुर मत🤴 कर,
होगी तू अपने गली की रानी,
लेकिन मैं 💪पूरे शहर का राजा हूँ !

हर किसी के💪 हाथ मैं बिक जाने को तैयार नहीं,
यह मेरा दिल है तेरे शहर का 👉अख़बार नहीं।

देख🤴 पगली दिल में प्यार होना चाहिए.
धक-धक तो 😎Royal Enfield भी करता है !

वो बोले🙏 ताली तो दोनों हाथों 💪से बजती है,
मैंने चमाट मार के बजा दी,🤩 एक हाथ से ताली.

More Attitude Status>>

love attitude shayari

प्यार 😍इश्क मोहब्बत सब❤ धोखेबाजी है
अपनी लाइफ में तो सिर्फ😎 Attitude ही काफी है.

मेरा दिल❤ लेकर जाने क्या करेगी पगली,
चन्द जुल्फें तो सम्भाली 🤦‍♂️जाती नहीं उससे.

Coरोना🤒 के डर से इतनी🖐 भी दूरी न बनाये की
आपका बाबू😘 किसी और के काबू🤗 में आजाये

तू इतना❤ भी बेहतरीन👌 नही,
जिस के लिऐ मै खुद को गिरा दूं😤

stylish attitude status

हथियार🔫 कितना भी पुराना हो
ज़ख्म ताज़ा ही देता😎 है.

चुप🤘 रहना ताकत है मेरी🚶‍♀️ कमजोरी नही
अकेले रहना 🤴आदत है मेरी मजबूरी नही.

बेटे👉 जितनी तेरी पहचान है ना
उतनी तो मैं बिगाड़👨‍🦱 कर बैठा हूं !

ख्वाब टूटे है 🤷‍♂️मगर हौंसले जिन्दा है,
हम तो वो है जिन्हें देख के 🤴मुश्किलें भी शर्मिंदा है.

More Attitude Status>>

killer attitude quotes

पूरे Shahar🤦‍♂️ में नाम चलता है, 👉Photo छपे है थाने में,
शेर जैसा जिगरा💪 चाहिये, हमको हाथ लगाने में…

GUN🔫 सिर्फ रखते ही नहीं, बल्कि 💪चलाना भी जानते है,
तू अपनी औक़ात🙏 में रह, वरना उडाना भी जानते है

हाथ में 💪खंजर ही नही 👀आंखों में पानी भी चाहिए,
हमें दुश्मन भी थोड़ा🤳 खानदानी चाहिए।

सही ⏲वक्त पर करवा 👐देंगे हदों का अहसास,
कुछ तालाब खुद 😌को समंदर समझ बैठे हैं.

Other Attitude Shayari>>

आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखे गए Attitude Status और Shayari जरूर पसंद आई होगी इसी तरह की शायरी और स्टेटस देखने के लिए आप गूगल पर HindiShayari.Com सर्च कर सकते हैं. अगर आप भी अपनी कोई शायरी स्टेटस हमारी वेबसाइट पर पब्लिश करना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में अपनी शायरी जरूर भेजें. धन्यवाद!

4 thoughts on “221+ Best Attitude Shayari in Hindi | Attitude Status”

  1. आपने जितने भी attitude shayari लिखा है मुझे बेहद पसंद आया इसके लिए शुक्रिया

    Reply

Leave a Comment