Desh Bhakti Shayari in Hindi | Shayari for Independence Day

Best Desh Bhakti Shayari in Hindi

दोस्तों आज की है पोस्ट देश के उन वीरों के लिए हैं. जिनकी वजह से आज हम आजादी की हवा ले पा रहे हैं. दोस्तों जो आजादी हमें खैरात में नहीं मिली है। उनके पीछे कई सारे महान वीरो का हाथ है उन्होंने अपने खून और पसीने से हमें आजादी दिलाई और हमें गर्व है कि हम वहां पैदा हुए हैं जहां चंद्रशेखर, भगत सिंह,और सुभाष चंद्र बोस जैसे वीरों ने जन्म लिया। वैसे तो इन वीरों के बलिदानों को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। तो हमारा भी फर्ज बनता है कि हम उनके बलिदानों को अपने जहन में जिंदा रखें।

भारत माता के इन वीरों के लिए BoyStatus लाया है बहुत ही आकर्षक देशभक्ति शायरी जिसे आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। और इन महान वीरों के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त कर सकते हैं

यह भी देखे: Special Independence Day Wish

 

कभी कभी तो मुझे,

अपने आप पर भी गर्व होता है

अपने भारतीय होने पर।

इसमे कई सारे वीरो की बलीदानी,

यू ही नहीं दुनिया भारत की दीवानी है।

गुलाम हुये जिस देश को,

आजाद जिन्होने कराया है।

15 अगस्त के रूप

आज दिवस वो आया है ।

भारत माता के वीरों का,

कोई कर्ज उतार ना पाएगा।

ऐसे भगाया दुश्मन को,

वह लौट कभी ना आएगा।

तीन रंग का वस्त्र नहीं ये,

भारत माँ की शान है।

भारत माता के बेटे हैं हम,

हमको इसका अभिमान है।

जब तक भारत का वीर रहेगा,

हर पंछी भी आजाद है।

जिस दिन लिपटोगे तिरंगे में,

महसूस तुम्हें हो जाएगा।

कैसे जीते हैं सरहद पर,

तू खौफजदा हो जाएगा।

क्या बात करूं उन वीरों की,

हर शब्द मेरे कम पड़ते हैं।

हंसती होगी रूह उनकी भी,

हम भाई होकर लड़ते हैं।

कई रंगों में दिखता है यह देश हमारा भारत हैं।

दुश्मन को धूल चटाने में हासिल हमको महारथ हैं।

दुनिया वालों से पूछोगे हमारी क्या कहानी है,

दुनिया वाले भी बोलेंगे हर कतरे में कुर्बानी है

ना हम जाने हिंदू-मुस्लिम,

ना हम जाने सिख-ईसाई।

हम भारत माता के बेटे,

तो रिश्ते में हम भाई भाई।

 

यह भी देखे: Special Independence Day Wish

आशा करता हूं दोस्तों आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी पोस्ट से संबंधित रिएक्शन हमें नीचे दें  और Comment मे जरूर बताए आपको हमारी शायरी कैसी लगी धन्यवाद!

Hi! I am Kamal Saini, a passionate writer and avid explorer of diverse topics ranging from technology to literature. With a keen eye for detail and a knack for storytelling, i crafts engaging and informative content that captivates readers.

Leave a Comment