Mothers Day Shayari in Hindi

Mothers Day Shayari in Hindi, Hindi Sayari, Quotes, Status

मैने बिना 🔸मतलब निकाले रिश्ते🔸 निभाने वाला
इंसान देख है 🔸इस जहान में केवल माँ ही है
जिसकी🔸 नज़र से मैने सारा 🔸जहान देखा है

मेरी 🔸हर कोशिश को🔸 खुदा सफल कर देता है
मेरी माँ का होना 🔸मुझे मुकम्मल🔸 कर देता है।

माँ बिना 🔸ज़िन्दगी वीरान 🔸होती है
तनहा सफर में हर🔸 राह सुनसान होती है
ज़िन्दगी🔸 में माँ का होना🔸 ज़रूरी है
माँ की दुआओ 🔸से ही हर मुश्किल🔸 आसान होती है।

मेरी आँखों 🔸से पढ़कर वो 🔸मुझे जान लेती है
इक माँ🔸 ही तो हैं जो 🔸मुझसे पहले मुझे
पहचान🔸 लेती है।

किसी भी 🔸​मुश्किल का 🔸अब किसी को
हल नहीं मिलता 🔸​शायद अब घर से🔸 कोई
माँ के पैर 🔸छूकर नहीं निकलता।

250+ Happy Mothers Day Wish and Shayari in Hindi – माँ के लिए शायरी

Hi! I am Kamal Saini, a passionate writer and avid explorer of diverse topics ranging from technology to literature. With a keen eye for detail and a knack for storytelling, i crafts engaging and informative content that captivates readers.

Leave a Comment