Sad Love Quotes: दिल टूटना किसी के लिए भी Physically and Mentally बहुत बुरा होता है, एसे मे अगर आप चाहते है की जिसने आपका दिल दुखाया उसे आप उसकी गल्ती को उसे realize करवाना चाहते है, तो एसे मे हमने यहाँ पर कुछ Sad Love Quotes तैयार किए है जिसे आप social media पर publish कर अपने दिल का हल सामने वाले को बता सकते है, ताकि उसे अपनी गलती का एहसास हो।
Top Sad Love Quotes & Heart Broken Status
रिश्ता अगर निभाते🔸 तुम तो आज क्यो दूर होते ,
अगर मोहब्बत सच्ची होती तो क्यो🔸 मजबूर होते ।
तरीका ढूंढ रहे🔸 हैं दर्द बया करने का
अब हर वक्त मुस्कुराना हमारे 🔸बस का नही।
दिल ❤ की ख़ामोशी पर मत जाओ साहेब,
राख के नीचे अक्सर आग🔸 दबी होती है !!
कोशिस तो🔸 बहुत की भुला दु तुझे,
बेवफ़ाई देख तेरी सोचा और🔸 रुला दु तुझे।
अलविदा तुमे 🔸और तुम्हारी यादो को
याद रखुंगा तेरे उन झूठे🔸 वादो को।
जब मिलोगे किसी 🔸और से तो जान जाओगे,
अगर अच्छे नहीं थे तो बुरे भी 🔸नहीं थे हम।
आँसू आ जाते🔸 है मेरे रोने से पहले,
ख्वाब टूट जाते है मेरे पूरे होने🔸 से पहले।
आखिर क्यों बस🔸 जाते हैं दिल में बिना इजाज़त लिए वो लोग
जिन्हे हम ज़िन्दगी में कभी पा नहीं🔸 सकते
अक्षर मे अपने 🔸दिल से बाते कर लेता हु, पर वो है
कि तेरे अलावा कुछ सुनना ही🔸 नही चाहता।
यह भी पढ़ें: Bewafa Shayari
Latest Heart Broken Sad Love Status In Hindi
बिछडने का 🔸इरादा तो पहले ही कर चुके,
उन्हे तो बस बहाना🔸 चाहिए था
चाहते अक्सर🔸 अधूरी रहती,
मोहब्बत मे पड़े हर शक्स का🔸 दर्द यही हैं।
आएंगे हम याद🔸 तुम्हे एक बार फिर से
जब तेरे अपने फ़ैसले तुझे 🔸सताने लगेंगे
क्या लिखू🔸 जिंदगी के बारे में वो लोग ही
बिछड़ गए जो जिंदगी हुआ🔸 करते थे
मुझे तलाश हैं एक 🔸रूह की जो मुझे दिल से प्यार करे
वरना इंसान तो पेसो से भी मिल जाया 🔸करते हैं
कोई खामोश हो 🔸जाये तो हम तडप जाते हैं
और हम खामोश हुए तो किसी ने 🔸हाल तक न पूछा
इश्क़ के रिश्ते🔸 भी बड़े नाजुक होते है
रात को नम्बर बिजी आने पर 🔸भी टूट जाते है
साथ मेरे बैठा था🔸 पर किसी और के करीब था
वो अपना सा लगने वाला किसी 🔸और का नसीब था
रुकावटें तो सिर्फ🔸 ज़िंदा इंसान के लिए हैं
मय्यत के लिए तो सब रास्ता 🔸छोड देते हैं