कुछ अलग शौक🔸 है मेरे दुनियावालों से,
यार कम ही रखता हूँ पर बहुत ख़ास🔸 रखता हूँ।
लोग कहते हैं🔸 की इतनी दोस्ती मत करो,
के दोस्त दिल पर सवार हो🔸 जाए,
में कहता हूँ 🔸दोस्ती इतनी करो के,
दुश्मन को भी तुम से🔸 प्यार हो जाए….!!!
जंगल मे शेर🔸 भी खामोश हो जाते है
जब हमारे दोस्त हमारे🔸 साथ होते है
दोस्ती की महफ़िल 🔸सजे जमाना हो गया,
लगता है खुलकर जिए जमाना🔸 हो गया,
कास कही मिल 🔸जाये वह काफिला दोस्तो का,
अपनो से बिछड़े जमाना हो🔸 गया…