100+ Best Happy Birthday Wishes in Hindi | जन्मदिन की शुभकामनाए

Happy Birthday Wishes in Hindi: दोस्तों जन्मदिन का दिन हर किसी के लिए एक स्पेशल दिन होता है इस दिन घर में खुशी का माहौल रहता है यार दोस्तों से जन्मदिन की बधाइयां मिलती है और गिफ्ट भी मिलते हैं, आजकल के इस डिजिटल दौर में लोग Social Media के जरिए आपको जन्मदिन की बधाई देते हैं.

ऐसे लोगों के लिए TheHindi.net लाया हैं 100 से भी ज्यादा Birthday Wishes, Birthday Shayari, और Birthday SMS जिसके जरिए Social Media पर आप अपनी जन्मदिन की बधाई को और भी आकर्षक ढंग से विश कर सकते हैं

यहाँ आपको मिलते है 100+ से भी अधिक Birthday Status And Quotes जिसे आप अपने Friends, Girlfriends, Crush, Father, Mather, Brother & Sister आदि के साथ Share कर सकते है और अपनी Birthday Wish को Special बना सकते हो ।

Best Happy Birthday Wishes in Hindi

Happy Birthday Wishes in Hindi
Happy Birthday Wishes in Hindi

खुशियों का हर दिन आए ।
खुशियां गिन गिन कर आए।
जन्मदिन मुबारक आपको ।
बार बार यह दिन आए।

दिन आज का खास हैं ।
जो तू मेरे पास है,
इससे खास एक दिन है ,
वह तुम्हारा जन्मदिन है।

हर दिन बीते खुशी से,
हर रात सुहानी हो जाए।
जन्मदिन मुबारक आपको
यह कहकर हम भी सो जाएं।

छाव भरी हो राह तुम्हारी,
पूरी हो हर चाह तुम्हारी।
आएगा एक दिन  ऐसा,
दुनिया करे वाह वाह तुमारी।
जन्मदिन मुबारक हो

दिन खुशियों के डबल हो जाए ।
गम सारे ही डिलीट हो जाए।
ऐसे ही तुम खुश रहो,
और जन्मदिन तुम्हारा हिट हो जाए।

खुशियों की महफिल सजे,
बाबू का डीजे बजे।
बर्थडे विश हम करेंगे,
आज रात 12:00 बजे।

जब जब आती है तारीख,
खुशियां हमको जाती दीख।
पहले बर्थडे विश करने की।
पॉलिसी ना होगी लीख..
जन्मदिन मुबारक हो

स्पेशल यह दिन आता है,
स्पेशल ही जाता है।
ऐसे ही रिश्ता अपना,
गहरा होता जाता है।
हैप्पी बर्थडे

आशाओं का दीप जले,
खुशियों के उपहार मिले।
ऐसे ही हर दिन आए,
हर रोज आपसे हम मिले।
जन्मदिन मुबारक

दिल की हर ख्वाहिश हो पूरी,
हमसे ना हो कभी भी दूरी।
हर साल यूं ही विश करते रहें,
चाहे हो कितने भी दूरी।
Happy Birthday

यह भी पढ़े: Birthday Wish For GF

More Happy Birthday Wishes

आशा करता हूं दोस्तों आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी पोस्ट से संबंधित रिएक्शन हमें नीचे दें  और Comment मे जरूर बताए आपको हमारी शायरी कैसी लगी धन्यवाद!

Hi! I am Kamal Saini, a passionate writer and avid explorer of diverse topics ranging from technology to literature. With a keen eye for detail and a knack for storytelling, i crafts engaging and informative content that captivates readers.

Leave a Comment