किस मोहब्बत 🔸की बात करते हो दोस्त,
वो, जिसको दौलत खरीद🔸 लेती है…!
Kis Mohabbat🔸 Ki Bat Krte Ho Dost,
Vo, Jisko Dolat Khareed 🔸Leti Hai.
अच्छे होते🔸 हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले🔸 बहुत रुलाते हैं !
एक उम्मीद🔸 मिली थी तुम्हारे आने से
अब वो🔸 भी टूट गयी,
वफादारी की आदत🔸 थी हमे,
अब शायद 🔸वो भी छूट गई !
ना वो आ 🔸सके, ना हम कभी जा सके,
ना दर्द दिल का किसी🔸 को सुना सके,
बस खामोश🔸 बैठे हैं उनकी यादों में,
ना उसने याद किया ना हम🔸 उसे भुला सकें।