Renuka Panwar Biography – मशहूर संगीतकार रेणुका पवार का जीवन परिचय

Are you searching for Renuka Panwar Biography Like Renuka Panwar Biography Age, Renuka Panwar Biography Hobby, Renuka Panwar Biography Boyfriend, Renuka Panwar Biography Family, Renuka Panwar Biography Awards, Renuka Panwar Biography Cast, etc. Here yow will get all about panwar in hindi.

रेणुका पवार को आज पूरे देश में कौन नहीं जानता छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक के दिलों में राज करती हैं, इनकी गाने लोगों को इतनी पसंद आते हैं की बस सुनते ही जाओ. रेणुका पवार एक बेहतरीन सिंगर के साथ-साथ एक सुप्रसिद्ध डांसर भी है, लोग इन के गानों के साथ-साथ इनके डांस को भी काफी पसंद करते हैं.

अगर भारत की सबसे छोटी और सुप्रसिद्ध गायिका का खिताब किसी के पास है तो वह है रेणुका पवार इन्होंने इतनी छोटी उम्र में ही वह मुकाम हासिल कर लिया जिसके लिए लोगों को सारी जिंदगी लग जाती हैं.

Renuka Panwar Biography

रेणुका पवार का जन्म 29 अप्रैल 2000 को खेकड़ा जनपद बागपत उत्तर प्रदेश में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ, इनकी मां का नाम संतोष देवी है और इनके पिता का नाम वीरेंद्र सिंह है, रेणुका पवार का एक भाई भी है जिसका नाम है विक्की पवार, रेणुका पवार ने अपनी अपनी स्कूल की पढ़ाई विद्या निकेतन स्कूल उत्तर प्रदेश में की है और अपनी ग्रेजुएशन महामना मालवीय डिग्री कॉलेज उत्तर प्रदेश से की है.

नाम रेणुका पंवार
अन्य नाम
शालू
जन्म 29 अप्रैल 2000
जन्म स्थान खेकड़ा, जनपद-बागपत (उत्तर प्रदेश)
पिता का नाम वीरेंद्र सिंह
माता का नाम संतोष देवी
पति का नाम   ——
राष्ट्रीयता   भारतीय
cast राजपूत
Hobbies  Singing, Dancing,
Marital status & Boyfriend  Now Single

Renuka Panwar Physical Appearance

Height (approximately) 162 centimetre
1.62 meter
5’3 feet
Weight (approximately) 50 Kg
Figure (approximately) 32-26-32
Eyes Color Black
Hairs Color Black
Skin Color Fair

Career

रेणुका पवार एक प्रसिद्ध हरियाणवी सिंगर होने के साथ-साथ एक सुप्रसिद्ध डांसर भी हैं इन्होंने बचपन में ही इंडियाज बेस्ट डांसिंग स्टार शो का खिताब जीता, इनका सबसे पहला एल्बम सोंग “सुन सोनियो” है इसके बाद उन्होंने कई सारे गाने जैसे “लीलो चमन, बाबा 4, खुदा की इनायत, सोना बाबू, कोई और मिल गया, जाट गेल्या यारी” आदि प्रसिद्ध गाने दिए हैं, लेकिन इनको ख्याति इन के सुप्रसिद्ध गाने “52 गज का दामन” से मिली है, यह भारत का एकमात्र ऐसा गाना था जिन्होंने सबसे कम समय में 1 बिलियन views का आंकड़ा पार किया, इनके बाद इन्होंने कई सारे सुप्रसिद्ध गाने दिए जैसे “कबूतर, काला दामन, छनछन,” आदि.

Awards

17 साल की उम्र में ही म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना पैर जमा चुकी रेणुका पवार को इंडस्ट्री में कई सारे अवार्ड से नवाजा गया जैसे “बेस्ट फीमेल सिंगर अवॉर्ड, हरियाणा पंजाब एंटरटेनमेंट अवॉर्ड 2022, बेस्ट सिंगर ऑफ द ईयर अवार्ड, आदि कई सारे अवार्ड रेणुका पवार ने अपने नाम किए हैं.

Conclusion

दोस्तों सफलता किसी के उम्र की मोहताज नहीं होती इसी का एक जिला जीता जागता उदाहरण है रेणुका पवार जिन्होंने मात्र 17 साल की उम्र में ही म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना दबदबा कायम कर दिया आज हर कोई इनके गानों का दीवाना है, गानों के साथ साथ लोग इन्हें भी काफी पसंद करते हैं.

तो आशा करते हैं आज के इस आर्टिकल से आपको रेणुका पवार के जीवनी के बारे में जानने को मिला होगा, और कुछ ऐसे भी टॉपिक्स होंगे जिन्हें आप अपने जीवन में अपनाना पसंद करेंगे अगर आपको आर्टिकल पसंद आया तो हमें कमेंट करके जरूर बताइए और किस सेलिब्रिटी के बारे में आप बायोग्राफी चाहते हैं हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं धन्यवाद.

Leave a Comment