Rajasthan Palanhar Yojana 2022 Payment Status, Form Status

Complete details of Rajasthan Palanhar Yojana app Status, palanhar yojana 2022, palanhar yojana contact number, palanhar yojana form pdf,  palanhar yojana online apply, palanhar yojana rajasthan 2022-23, palanhar yojana renewal form pdf, palanhar yojana status, Palanhar Application Status.

Rajasthan Palanhar Yojana 2022 Apply Online, Form Status
Rajasthan Palanhar Yojana 2022 Apply Online, Form Status

Rajasthan Palanhar Yojana 2022: पालनहार योजना राजस्थान सरकार द्वारा अनाथ एवं निराश्रित बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से चलाई गई सरकार की इस योजना का उद्देश्य है कि कोई भी निराश्रित बच्चा पालन पोषण और शिक्षा से वंचित ना रहे इसलिए सरकार ने पालनहार योजना को 08-02-2005  को शुरू  की गई।  पालनहार योजना के अंतर्गत उन बच्चों को शामिल किया जाता है जो या तो अनाथ हैं या उनके माता-पिता विकलांग है जो कि आजीविका कमाने में असमर्थ हैं ऐसे बच्चों को सरकार हर महीने सहायता राशि प्रदान करती हैं प्रारंभ में यह योजना केवल अनुसूचित जाति के बच्चों के लिए ही चलाई गई थी लेकिन बाद में इसे सभी वर्गों के लिए लागू कर दिया

Rajasthan Palanhar Yojana 2022

योजना का नाम राजस्थान पालनहार योजना
किसके द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री श्रीमान अशोक गहलोत द्वारा
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
लाभार्थी राज्य के बेसहारा बच्चे
योजना का उद्देश्य बच्चो की शिक्षा प्रदान करना
योजना की श्रेणी राजस्थान सरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइट sje.rajasthan.gov.in

कोई भी आवेदक जिन्होंने पालनहार योजना के लिए अप्लाई किया है वह लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं और अन्य लोगों का नाम भी आप लिस्ट में चेक कर सकते हैं जिन्होंने इस योजना के लिए आवेदन किया है साथ ही आप अपने फॉर्म का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं जिसकी लिंक आपको नीचे मिल जाएगी इसके जरिए आप फॉर्म की यथास्थिति भी जान पाएंगे जैसे कि Form में कोई कमी तो नहीं है या फॉर्म में कोई ऑब्जेक्शन नहीं है या आपका फॉर्म रिजेक्ट हो गया इस तरह की जानकारी आप स्टेटस के द्वारा जान सकते हैं।  पालनहार योजना की लिस्ट में अपना नाम देखने की पूरी प्रोसेस नीचे दी गई है कृपया उसे Follow करें

पालनहार योजना का उद्देश्य

पालनहार योजना के प्रति सरकार की एक सकारात्मक सोच है  जिसके तहत उन सभी बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है जिनके माता-पिता नहीं है या फिर किसी कारण से आजीविका नहीं कमा पा रहे हैं। इस योजना के प्रति सरकार का उद्देश्य है कि बच्चों के पालन पोषण में और शिक्षा आदि में कोई कमी ना हो।  सरकार द्वारा निराश्रित बच्चों को शिक्षा, भोजन, वस्त्र आदि आवश्यक सामग्री मुहैया कराने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती हैं।  राज्य सरकार की यह योजना संपूर्ण भारतवर्ष के लिए एक मिसाल है

Palanhar Payment Amount

Age Payable Amount
Below 5 Years Rs. 500/- Pre Months
Below 18 Years Rs. 1000/- Per Months

Eligibility For Rajasthan Palanhar Yojana 2022

( पालनहार योजना के लिए पात्रता )

पालनहार योजना में आवेदन के लिए पात्रता नीचे दी गई हैं अगर आप भी इन मानदंडों को पूरा करते हैं तो  तो आप भी पालनहार योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं और इसका लाभ उठा सकते हैं।

  • अनाथ बच्चे
  • कुष्ठ रोग से पीड़ित माता-पिता के बच्चे
  • मृत्युदंड आजीवन कारावास प्राप्त माता-पिता के बच्चे
  • निराश्रित पेंशन की पात्र विधवा माता के 3 बच्चे
  • पुनर्विवाह विधवा माता के बच्चे
  • नाता जाने वाली माता के 3 बच्चे
  • तलाकशुदा / परित्यक्ता महिला के बच्चे
  • विशेष योग्यजन माता-पिता के बच्चे

पालनहार योजना के लाभ

  1. 0-6  साल के बच्चे हेतु  1500/- रुपए प्रतिमाह ( बच्चे का आंगनवाड़ी जाना अनिवार्य है )
  2. 6-18  साल के बच्चे हेतु  2500/-  रुपए  प्रतिमाह ( बच्चे का स्कूल जाना अनिवार्य है )
  3. वस्त्र स्वेटर जूते आदि के लिए 2000/-  रुपए अतिरिक्त वार्षिक दे ( विधवा पालनहार व नाता पालनहार पर लागू नहीं)

 राजस्थान पालनहार योजना की शर्तें

  •  पालनहार परिवार की वार्षिक आय 1.20  लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए
  •  बच्चे की अधिकतम आयु 18 वर्ष से कम होनी चाहिए
  •  पालनहार 3 वर्ष से अधिक राजस्थान का निवासी होना चाहिए

Rajasthan Palanhar Yojana 2022 Documents

 (पालनहार योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज)

  1. पालनहार का भामाशाह नंबर (EID/UID Number )
  2.  पालनहार का मूल निवासी प्रमाण पत्र / राशन कार्ड /मतदाता पहचान पत्र की प्रति
  3. विधवा / तलाकशुदा / परितक्यता महिला आदि प्रकरण हेतु संबंधित दस्तावेज
  4.  बच्चे का आधार कार्ड
  5.  अनाथ बच्चे के पालन पोषण का प्रमाण पत्र
  6.  आंगनवाड़ी एवं विद्यालय में अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र
  7.  आय प्रमाण पत्र( वार्षिक आय 1.20  हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए)

यह भी पढ़ें: Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana

Important Links

पालनहार योजना के आवेदन का स्टेटस  Click Here.
पालनहार योजना की पात्रता नियम एवं जिलेवार क्षेत्र की सूची Click Here.
Palanhar Payment Status Click Here.
Palanhar Application From Pdf Click Here.
Palanhar Renewal Form None
Official Website Click Here.

FAQ About Rajasthan Palanhar Yojana 2022

Q.1 Rajasthan Palanhar Yojana 2022 का आवेदन कैसे करें?

Ans. राजस्थान पालनहार योजना 2022 का आवेदन करने की संपूर्ण प्रोसेस व डायरेक्ट लिंक उपर दिया गया है।

Q.2 राजस्थान पालनहार योजना के लिए आवेदन कैसे करे?

Ans. आवेदन की सम्पूर्ण जानकारी इस पोस्ट मे दी गयी है

Q.3 Rajasthan Palanhar Yojana 2022 कि स्टेटस कैसे चेक करें?

Ans. राजस्थान पालनहार योजना 2022 की स्टेटस चेक करने का लिंक ऊपर दिया गया है।

आशा करता हूं दोस्तों आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी और आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा तो पोस्ट से संबंधित रिएक्शन हमें नीचे दें, और आपके मन में इससे संबंधित कोई Question है तो हमें कमेंट में जरूर बताएं हम आपका Reply देने की पूरी कोशिश करेंगे धन्यवाद!

Hi! I am Kamal Saini, a passionate writer and avid explorer of diverse topics ranging from technology to literature. With a keen eye for detail and a knack for storytelling, i crafts engaging and informative content that captivates readers.

Leave a Comment