हर मोड़ पर 🔸मुकाम नहीं होता,
दिल के रिश्तो का कोई नाम🔸 नहीं होता,
चिराग की🔸 रौशनी से ढूँढा है आपको,
आप जैसा दोस्त मिलना आसान🔸 नहीं होता
दोस्ती ज़िन्दगी 🔸का खूबशूरत लम्हा है,
जिसे मिल जाये तन्हाई में🔸 भी खुश,
जिसे न मिले🔸 भीड़ में भी अकेला..
क्या कहे कुछ🔸 कहा नही जाता,
दर्द मीठा है पर रहा नही 🔸जाता,
कुछ अच्छे 🔸दोस्त भी बना लीजिये ,
प्यार हर वक्त साथ नहीं 🔸देता.!!
कुछ लोग भूल के 🔸भी भुलाये नहीं जाते,
ऐतबार इतना है कि आजमाये🔸 नहीं जाते,
हो जाते हैं दिल 🔸में इस तरह शामिल कि,
उनके ख्याल दिल से मिटाये🔸 नहीं जाते।