Indian Festivals Wishes
जैसा कि आप सबको पता है भारत एक त्योहार भारत देश है, या हर महीने कोई ना कोई त्यौहार या पर्व आता ही रहता है, अन्य पर्व को सेलिब्रेट करने के लिए Hindi Sayari आपके लिए लेकर आए हैं, विभिन्न प्रकार के Indian Festivals Wishes Status, Quotes And Shayari जिन्हें आप हर प्रकार के त्योहार पर अपने दोस्तों के साथ Social Media के जरिए शेयर कर सकते हैं, इन्हें आप बड़ी आसानी से Instagram, Facebook, WhatsApp, SMS आदि के जरिए शेयर कर सकते हैं
दीयों🔸 का ये त्योहार
लाया खुशियाँ🔸 हजार
मुबारक🔸 हो आपकों
ये दिवाली का🔸 त्योहार
दीपक 🔸की रोशन से हर कोने का अँधेरा दूर हो
कामना है हमारी हर खुशी🔸 मंजूर हो आपकी
दीपावली 🔸की हार्दिक शुभकामनाएं
हर ख़ुशी,🔸 ख़ुशी मांगे आपसे;
हर जिंदगी, जिंदगी 🔸मांगे आपसे;
इतना उजाला🔸 हो आपके जीवन में कि;
दियें भी रोशनी मांगे🔸 आपसे।
दीपावली🔸 की शुभ बेला में
अपने मन का अन्धकार🔸 मिटायें
मिठाइयां खाएं, 🔸पटाखे चलाएं
और दीपों के इस🔸 त्यौहार को मनाएं
धनतेरस’ में 🔸आप Dhanwan हो;
‘रूपचौदास’ में आप 🔸Rupwan हो;
‘दिवाली’ में 🔸आपका jiven जगमगाता हो;
‘bhaidooj’ 🔸पर रिश्तों में मिठास हो…
🎆 Shubh Deepawali 🎆
दीपक की🔸 रौशनी, पटाखों की आवाज,
सूरज की किरणे,खुशियों🔸 की बोछार,
चन्दन की🔸 खुशबु, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप को दीवाली 🔸का त्यौहार..
दीप जलते🔸 रहे जगमगाते रहे,
हम आपको-आप हमें याद 🔸आते रहे,
जब तक 🔸ज़िन्दगी है दुआ है हमारी,
आप फूलो की तरह🔸 मुस्कुराते रहे
विश🔸 यू हैप्पी दीपावली
ये रोशनी का पर्व है, 🔸दीप तुम जलाना
जो हर दिल🔸 को अच्छा लगे, वो गीत तुम गाना
दुःख दर्द सारे भूलकर सबको 🔸गले लगाना
दिवाली के इस 🔸त्योहार को बस 🔸खुशियों से मनाना।
यह उत्सव🔸 है हंसी खुशी का
माँ लक्ष्मी के आगमन🔸 का
इस 🔸दिवाली की भांति आपकी
जिंदगानी खुशियों से🔸 भरी हो
हैप्पी 🔸दिवाली
Special Diwali Wishes
खुशियों🔸 का बाग़ लगे आँगन में
वो रात भी किस्मत🔸 वाली हो
दीपों से 🔸चमकता घर हो सारा
ऐसी मुबारक आपकी🔸 दिवाली हो।
दिप 🔸जगमगाते रहें,
सबका घर 🔸झिलमिलाते रहें,
साथ🔸 हों सब अपने,
सब यूँही मुस्कुरातें 🔸रहें।
Happy Diwali
सुख समृधि 🔸आपको मिले इस दीवाली पर,
दुख से मुक्ति मिले इस🔸 दीवाली पर,
माँ लक्ष्मी का🔸 आशीर्वाद हो आपके साथ
और लाखों खुशिया मिले इस🔸 दीवाली पर.
! शुभ दीवाली !
दीपक की🔸 रोशनी, पटाखों की आवाज,
सूरज की किरणे, खुशियों 🔸की बौछार,
चन्दन की खुशबू,🔸 अपनों का प्यार,
मुबारक हो🔸 आप को दीवाली का त्यौहार।
दीप जलते🔸 रहे,मन से मन मिलते रहें,
गिले-शिकवे 🔸सारे दिल से निकलते रहें,
सारे विश्व भर में सुख शान्ति की🔸 प्रभात ले आए,
ये दीपों का🔸 त्यौहार ख़ुशी की सौगात ले आए।
दिवाली की🔸 शुभकामनाएँ
दीपावली🔸 सिर्फ दीप की दीपावली नहीं है,
यह प्रेम की दीप है जो हमारे दिलों में🔸 उजाला करता है,
जो हमारे 🔸विश्वास को जगाता है।
शुभ दीवाली
जरा-सा मुस्कुरा🔸 देना दिवाली से पहले,
हर गम को भुला देना🔸 दिवाली से पहले,
ना सोचो 🔸किस किस ने दिल दुखाया,
सबको माफ कर देना दिवाली🔸 से पहले।
Happy Diwali
हरदम 🔸ख़ुशियाँ हो आपके साथ,
कभी दामन🔸 ना हो खाली,
आपको हमारी ओर से हैप्पी🔸 दिवाली।
बस यही शुभकामना🔸 है हमारी आपके लिए
दीवाली के🔸 इस पावन अवसर पर
दीपक का प्रकाश हर🔸 पल
आपके 🔸जीवन में एक नयी रोशनी दे.
शुभ दीपावली!
कुमकुम भरे कदमों🔸 से आए लक्ष्मी जी आपके द्वार
सुख सम्पति🔸 मिले आपको अपरमपार
इस दीपावली पर माता लक्ष्मी🔸 जी
आपकी 🔸सभी तमन्नाएं करें स्वीकार.
शुभ दीपावली!
दीप 🔸जलते रहे जगमगाते रहे,
हम 🔸आपको-आप हमें याद आते रहे,
जब तक ज़िन्दगी है दुआ🔸 है हमारी,
आप फूलो 🔸की तरह मुस्कुराते रहे।
Happy Diwali
इस दिवाली🔸 जलाना हज़ारों दिए,
खूब करना🔸 उजाला ख़ुशी के लिए,
एक कोने में एक दिया 🔸जलाना जरूर,
जो जले उम्र🔸 भर हमारी दोस्ती के लिए।
दिवाली की शुभकामनाएँ
दीप जलते🔸 रहे जगमगाते रहे,
हम🔸 आपको-आप हमें याद आते रहे,
जब तक ज़िन्दगी है दुआ 🔸है हमारी,
आप फूलो🔸 की तरह मुस्कुराते रहे.
शुभ🔸 दीपावली!
पल पल 🔸सुनहरे फूल खिले,
कभी ना 🔸हो कांटो का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से 🔸भरी रहे,
दीपावली पर 🔸हमारी यही शुभकामना..!
दीपों का उजाला, 🔸पटाकों का रंग,
धुप की खुशबु, 🔸प्यार भरी उमंग,
मिठाई का स्वाद, 🔸अपनों का प्यार,
मुबारक हो 🔸आपको दिवाली का त्यौहार.
शुभ दीपावली!
पटाखों🔸 की आवाज़ से गूंज रहा संसार
दीपक की रोशनी और अपनों 🔸का प्यार
मुबारक हो आपको🔸 दीपावली का त्योंहार
दिवाली की🔸 शुभकामनाएं!
धन धान्य से🔸 भर जाये घर, हो वैभव अपार
खुशियो के 🔸दीपो से सज्जित, हो सारा संसार
आंगन बिराजे लक्ष्मी, आओ🔸 करे सत्कार
आंगन मे भर🔸 दे उजाला, यह दीपो का त्योहार.
शुभ दिवाली!
गणेश चतुर्थी 2023 की शुभकामनाएं: Happy Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi, Ganesh Chaturthi Quates, Images, Status,etc. Share on Instagram, Facebook, WhatsApp, SMS, etc.
हर साल की तरह इस साल भी गणेश चतुर्थी के त्योहार को बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है इस साल यह त्यौहार 19 सितंबर को आ रहा है. इस दिन भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति को 11 दिन के लिए अपने घर में स्थापित किया जाता है और हर रोज उसकी पूजा-अर्चना की जाती है, और 11 दिनों के बाद बड़े धूमधाम से मूर्ति का विसर्जन किया जाता है.
Special Ganesh Chaturthi Wishes
गणेश चतुर्थी के इस पावन अवसर को लोग बड़ी धूमधाम से मनाते हैं और एक दूसरों को बधाइयां और शुभकामनाएं देते हैं, आजकल लोग डिजिटल माध्यम से बधाइयां देने को अधिक महत्व देते हैं इसके लिए हम लेकर आए हैं बेस्ट गणेश चतुर्थी विशेज इन हिंदी जिसे आप बड़ी आसानी से अपने प्रियजन संबंधी के साथ शेयर कर सकते हैं.
Happy Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi
“वक्रतुण्ड 🔸महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ
निर्विघ्नं कुरु मे देव🔸 सर्वकार्येषु सर्वदा”
Happy🔸 Ganesh Chaturthi
ओ माय फ्रेंड 🔸गणेशा,
तुम लाना🔸 शुभ संदेशा।
गणेश चतुर्थी की🔸 बधाइयां!
मीठे जितने 🔸गणपति जी के मोदक हैं,
बप्पा करे आपके जीवन🔸 में भी उतनी ही मिठास छा जाए।
हैप्पी गणेश 🔸चतुर्थी!
दिल से जो भी🔸 मांगोगे मिलेगा
ये गणेश🔸 जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा 🔸महाकाया को
अपने हर 🔸भक्त से प्यार है..!!
भगवान श्री गणेश 🔸की कृपा,
बनी रहे 🔸आप हर दम.
हर कार्य में सफलता🔸 मिले,
जीवन में न 🔸आये कोई गम।
गणेश चतुर्थी 2021 🔸की शुभकामनाएं
Happy Ganesh Chaturthi Quotes
खुशियों से 🔸भरा हो आँगन घर का,
ना पास आये कोई साया 🔸भी डर का,
अपनों के 🔸साथ ये पावन उत्सव मनाएं
सुखा करता जय 🔸मोरया, दुख हरता जय मोरया।
गणेश चतुर्थी की शुभ 🔸कामनाएं !!
Happy 🔸Ganesh Chaturthi
चलो खुशियो का 🔸जाम हो जाए,
लेके बप्पा का नाम कुछ🔸 अच्छा काम हो जाए।
खुशिया बाँट🔸 के हर जगह,
आज का दिन बप्पा 🔸के नाम हो जाए।
हैप्पी गणेश🔸चतुर्थी।
मोदक की🔸 खुशबू और मीठा पान,
सूरज की किरणें, खुशियों 🔸की बहार,
चांद की चांदनी, 🔸अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको,
गणपति का त्योहार। हैप्पी🔸 गणेश चतुर्थी …
करके जग 🔸का दूर अंधेरा
आई सुबह लेकर 🔸खुशियां साथ,
गणपति🔸 जी की होगी कृपा,
है सब पर उनका🔸 आशीर्वाद,
गणेश चतुर्थी 🔸की शुभ कामनायें.
Happy Ganesh Chaturthi SMS
नए कार्य की🔸 शुरुवात अच्छी हो,
हर मनोकामना🔸 सच्ची हो,
गणेश जी 🔸का मन में वास रहे,
इस गणेश चतुर्थी आप🔸 अपनों के पास रहे।
गणेश चतुर्थी की🔸 हार्दिक शुभकामनाए।
गणेश जी की🔸 ज्योति से नूर मिलता हैं,
सबके दिलों को सुरूर🔸 मिलता हैं,
जो भी जाता है 🔸गणेश जी के द्वार,
उसे कुछ ना कुछ ज़रूर🔸 मिलता हैं।
Happy🔸 Ganesh Chaturthi
गणेश जी का रूप 🔸निराला हैं
चेहरा भी 🔸कितना भोला भाला हैं
जिसे भी आती हैं 🔸कोई मुसीबत
उसे इन्ही ने 🔸तोह संभाला हैं।
हर कार्य में🔸 पहले तुम आते हो,
सफल कर मनोकामना🔸 हमारी,
सभी के मन 🔸को भाते हो।
सभी को गणेश चतुर्थी 🔸की बधाइयां!
सुन लो प्रभु 🔸अरज ये मेरी,
पूर्ण कर दो मनोकामना🔸 मेरी।
हैप्पी गणेश🔸 चतुर्थी!
Happy Ganesh Chaturthi Status
आज खुशियों 🔸का दिन आया है,
गणपति जी का जन्मदिन🔸 साथ लाया है।
गणेश चतुर्थी की 🔸मंगल शुभकामनाएं!
सभी के दुखों🔸 को हरता है जो,
गणपति बप्पा कहलाता🔸 है वो।
गणपति 🔸बप्पा मोरया!
गम कभी🔸 आपके चेहरे पर नजर न आए,
मेरे गणपति जी आपको 🔸इतना हसाएं।
हैप्पी गणेश 🔸चतुर्थी!
गणपति बप्पा 🔸एक वादा करते जाना,
अगले बरस तुम घर🔸 जल्दी आना।
गणेश चतुर्थी 🔸की ढेरों बधाइयां!
चलो खुशियों का 🔸जाम हो जाए,
लेके बप्पा का नाम कुछ 🔸अच्छे काम हो जाए,
खुशिया बांट के हर🔸 जगह
आज का 🔸 दिन बप्पा के नाम हो जाएं।
Happy Ganesh Chaturthi
गणेश चतुर्थी की 🔸हार्दिक शुभकामनाएं
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
दिल से जो भी 🔸मांगोगे मिलेगा,
ये गणेश🔸 जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा 🔸महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है..!!
पग में फूल🔸 खिले,
हर ख़ुशी आपको मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही मेरी🔸 गणेश चतुर्थी की शुभकामना।
गणपति बाप्पा 🔸मोरया.
Happy🔸 Ganesh Chaturthi
भगवान गणेश जी 🔸आपको खुशियां सम्पूर्ण दे,
जो भी भक्ति इनकी करे उसे🔸 सुख-सम्पति भरपूर दे।
हैप्पी गणेश🔸 चतुर्थी।
सारे दुख दर्द को🔸 दूर करते है
रिद्धि सिद्धि के दाता है भगवान 🔸गणेश,
गणेश🔸 चतुर्थी के शुभ दिन पर
स्वीकार करो हमारा यह 🔸बधाई संदेश।
Happy Ganesh🔸 Chaturthi 2023!
करके जग का🔸 दूर अंधेरा,
आई सुबह🔸 लेकर साथ खुशियां .!
गणपति जी की होगी🔸 कृपा,
हैं सब पर 🔸आशीर्वाद उनका ..!!
Happy Ganesh Chaturthi Images
आपकी खुशियां🔸 गणेश जी की सूंड की तरह लंबी हो,
आपकी जिंदगी उनके पेट की 🔸तरह मोटी हो,
और जीवन का हर🔸 पल लड्डू की तरह मीठा हो,
आपको गणेश चतुर्थी की 🔸हार्दिक शुभकामनाएं।
आकाश क्या 🔸धरती क्या, हर जगह पर हो आपका नाम,
दुआ है मेरी यह गणेश🔸 जी से
कि वो पूरा 🔸कराए आपका हर काम,
और आपको पहुंचाए 🔸अपनी सफलता के मुकाम।
गणेश चतुर्थी की🔸 हार्दिक शुभकामनाएं!
सुखा करता जय🔸 मोरया, दुख हरता जय मोरया।
कृपा सिन्धु जय मोरया, 🔸बुद्धि विधाता मोरया।
गणपति बप्पा🔸 मोरया, मंगल मूर्ती मोरया।
गणेश चतुर्थी की 🔸शुभकामनाएं।
जब भी करो 🔸कोई नया काम
तो गणेश जी का लेना 🔸नाम,
बरसेगी 🔸आप पर ऐसी कृपा
खुशियों से हो जाएगा वो 🔸आपका काम।
गणेश चतुर्थी की 🔸हार्दिक शुभकामनाएं!
गणपति महाराज, 🔸अपरमपार है तेरी माया,
अपने भक्तों पर आने नहीं देते🔸 कभी दुखों का साया।
हैप्पी 🔸गणेश चतुर्थी!
गणेश जी द्वार 🔸आपके आने चाहिए,
सुख समृद्धि संग घर 🔸आपके बसने चाहिए।
गणेश चतुर्थी 🔸मुबारक हो!
Happy Ganesh Chaturthi 2023
हर कार्य में मिले 🔸आपको सफलता,
किसी भी मोड़ पर न मिले 🔸विफलता।
हैप्पी🔸 गणेश चतुर्थी!
जीवन में न रहे 🔸आपके कोई गम,
चेहरा आपका मुस्कुराए🔸 हरदम।
गणेश चतुर्थी 🔸की शुभकामनाएं!
हे विधाता! अपनी रोशनी🔸 से अंधेरे को दूर कर दो,
निराशाओं से भरे मन को नूर 🔸कर दो।
हैप्पी 🔸गणेश चतुर्थी!
मंगल मूर्ति 🔸कहलाते हो,
चुटकी में कारज 🔸पूरे करवाते हो।
बोलो 🔸गणपति बप्पा मोरया!
हे गजानन, हे 🔸गणपति, हे सिद्धि विनायक,
108 नाम हैं आपके, आप 🔸ही हैं हमारे निर्णायक।
गणेश चतुर्थी की 🔸हार्दिक शुभकामनाएं!
आओ मिलकर करें 🔸बप्पा का गुणगान,
पास है जिनके हर समस्या का 🔸समाधान।
हैप्पी गणेश 🔸चतुर्थी!
आज गणपति 🔸जी आए हैं,
खुशियां🔸 साथ लाए हैं।
गणेश चतुर्थी की ढेर🔸 सारी बधाइयां!
आशा करते हैं आपको यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा इसी तरह के शायरी और स्टेटस देखने के लिए हमेशा HindiShayari.com सर्च करें, और आपको यह शायरी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं.