How To Earn Money Online in Hindi – ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके

अगर आप भी गूगल पर सर्च करते करते थक गए हैं कि How To Earn Money Online in Hindi, Best Way To Make Money Online, Online Money App, Money Earning Website,  इन सभी प्रश्नों के उत्तर आज मैं आपके लिए लेकर आया हूं.

Earn Money Online: हेलो दोस्तों क्या आप भी ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं अगर हां तो आज के इस आर्टिकल में, मैं आपको बताऊंगा 10 ऐसे तरीके जिसे फॉलो कर आप भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं. जो तरीके आज मैं आपको बताने वाला हूं उसमें आपको किसी भी तरह का Invest करने की आवश्यकता नहीं है.

अगर हम गूगल कीवर्ड प्लानर की बात करें तो Earn Money Online पर आपको इतने सारे कीवर्ड मिल जाएंगे शायद ही किसी और Topic पर आपको देखने को मिले. यह दोस्तों एक ऐसा Topic हैं जिस पर हर कोई बात करना चाहता है और हर कोई ऑनलाइन माध्यम से पैसा कमाना चाहता है. क्योंकि महंगाई भरे इस दौर में पैसे की अहमियत सबसे ऊपर है तो चलिए जानते हैं कौन से हैं 10 ऐसे तरीके जिन्हें फॉलो करके आप भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.

Online Paise Kamane Ke Tareke

अगर बात करें ऑनलाइन पैसे कमाने (Earn Money Online) की तो गूगल पर आपको हजारों ऐसे तरीके मिल जाएंगे जिसके जरिए आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं, जिनमें दोस्तों आपको कई सारे लीगल ओर इलीगल तरीके भी मिलेंगे लेकिन जिन तरीकों की आज हम बात करने वाले हैं वह पूरी तरीके से Secure और Legal हैं

  1. Blogging
  2. Freelancing
  3. YouTube
  4. Affiliate Marketing
  5. Photo Selling
  6. Share Market
  7. Content Writting
  8. Mobile Apps
  9. Social Media
  10. Amazon seller

इन सभी को Earn Money Online के सबसे अच्छी Legal तरीके माने जाते हैं, अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने के क्षेत्र में अपना कदम रखना चाहते हैं तो आपको इनमें से ही किसी एक तरीके को अपनाना पड़ेगा. अगर बात करें कंपटीशन की तो Competitationआपको हर क्षेत्र में देखने को मिलेगा चाहे वह Online पैसा कमाना हो चाहे Offline बिना Competitation Fight करें आप Success नहीं हो सकते. इसीलिए मेहनत तो आपको यहां पर भी करनी होगी.

1. How To Earn Money From Blogging

Blogging Online पैसे कमाने का एक ऐसा जरिया है जिसे लगभग हर कोई कर सकता है, इसमें आप थोड़ी मेहनत कर अपना एक खुद का Blog तैयार कर सकते हैं जिसके जरिए आप महीने के लाखों रुपए भी कमा सकते हैं. ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए आपको बहुत ही कम पैसों की आवश्यकता पड़ती है, इसमें आपको सिर्फ Hosting और Domain के लिए ही पैसे खर्च करने होते हैं. बाद में आप अपनी रुचि अनुसार आर्टिकल पब्लिश कर यहां से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो. सरकारी रिजल्ट जैसा एक Job Portal Blog बनाकर भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

Blogging Kya Hai?

जब भी हम गूगल पर कोई प्रश्न सर्च करते हैं तो गूगल उस प्रश्न से संबंधित कई सारे रिजल्ट हमारे सामने प्रस्तुत करता है दरअसल वह सारे रिजल्ट किसी ना किसी ब्लॉक द्वारा ही प्रस्तुत किया जाता है. जैसे आप गूगल पर सर्च करते हैं “How To Make Money Online” तो गूगल इस संदर्भ में हमारे सामने कई सारी वेबसाइट प्रस्तुत करता है. उन वेबसाइट्स को ही Blog कहा जाता है.

अगर बात करें ब्लॉगिंग से पैसे कमाने की तो इसमें आपको कई सारे ऑप्शंस मिल जाते हैं, जैसे Affliliate Marketing, Google Adsense, Sponsership आदि. अगर आप नहीं जानते हैं कि यह क्या है तो मुझे कमेंट में जरूर बताइए मैं इस पर एक नया आर्टिकल पब्लिश करने की कोशिश करूंगा.

2. How To Earn Money Online Freelancing

Earn Money Online Freelancing ऑनलाइन पैसे कमाने (Earn Money Online)का एक ऐसा जरिया है जिसे आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट की सहायता से शुरू कर सकते हैं. काम और अनुभव के अनुसार काफी अच्छा पैसा कमा सकते हो इस काम को आप कहीं भी बैठे कर सकते हो, जहां आपका मन हो आप वहीं से ही Freelancing कर सकते हो.

Freelancing Kya Hai?

Freelancing करने के लिए आपके पास किसी चीज का ज्ञान अथवा हुनर होना आवश्यक है जैसे अगर आपके पास, Website Designing, App Developement, Logo Create, आदि विषयों का अनुभव है तो आप Freelancing कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा यहां से कमा सकते हैं. Freelancing में कई प्रकार की सेवाएं अपने ग्राहक को प्रदान की जाती हैं, जिसके बदले आप अपने ग्राहक से अच्छा पैसा डिमांड कर सकते हैं.

अगर आप सीखना चाहते हैं कि Freelancing क्या है?, कैसे इसे करते हैं?, और कितने पैसे आप इसकी सहायता से कमा सकते हैं तो इस पर एक Seperate Article में बहुत ही जल्दी पब्लिश करने वाला हूं जिसकी लिंक आपको यहां पर मिल जाएगी.

3. How To Earn Money YouTube

Earn Money Online YouTube आज के दौर में Youtube की Popularity थी तो आप जानते हैं, लेकिन आपने यह कभी नहीं सोचा होगा कि इससे कितना पैसा कमाया जा सकता है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि कई सारे ऐसे Popular Youtubers  हैं जो लाखों करोड़ों रुपए यूट्यूब के माध्यम से कमा रहे हैं. अगर आप भी अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं वह भी कम समय में तो YouTube आपके लिए पैसे कमाने का सबसे अच्छा जरिया साबित हो सकता है.

अगर आप सर्च कर रहे हैं कि घर बैठे पैसे कैसे कमाए तो यूट्यूब आपके लिए एक अच्छा Platform है यहां पर आप Education, Entertainment, Funny And Daily Life के वीडियो को अच्छे से एडिटिंग कर अपलोड कर सकते हैं. और पैसा कमा सकते हैं, Google Blogging की अपेक्षा YouTube Blogging करना आसान होता है.

आपको कोई भी एक टॉपिक लेना है यूट्यूब पर एक चैनल क्रिएट करना है और उस टॉपिक के संदर्भ में आपको अपने चैनल पर वीडियो अपलोड करना है, अगर आपके वीडियो Valueable है तो काफी हद तक चांस बढ़ जाते हैं कि आपका YouTube Channel एक वीडियो से ही Monetize हो जाए. और मात्र एक वीडियो से ही आप पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं.

4. How To Earn Money Affiliate Marketing

Earn Money Online Affiliate Marketing ऑनलाइन पैसे कमाने का एक ऐसा जरिया है जिसे आप किसी भी प्लेटफार्म चाहे Blogging, Facebook, Telegram या फिर YouTube आदि की सहायता से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं एक कहावत है “हल्दी लगे ना फिटकरी फिर भी रंग चोखो आए” अगर Affiliate Marketing के बारे में कहे तो गलत नहीं होगा. क्योंकि ज्यादातर Youtuber और Blogger ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए Affiliate Marketing का यूज करते हैं.

Affiliate Marketing के अंदर आप किसी भी सेलर को उसका प्रोडक्ट सेल करने में उसकी मदद करते हैं जिसमें आपका कमीशन फिक्स रहता है और यह डिजिटल माध्यम से होता है, अगर आपके द्वारा प्रदान की गई लिंक से कोई यूजर प्रोडक्ट खरीदना है तो वह आपके कमीशन में अकाउंट किया जाएगा. इसके अंदर जितने भी प्रोडक्ट ऑफ सेल करवाएंगे उतना ही अच्छा पैसा आप यहां पर कमा पाएंगे.

Amazon, Flipkart जैसी बड़ी इ कॉमर्स कंपनी Affiliate Marketing को Promote करती हैं. यहां पर आप अपना खाता बना सकते हैं और किसी भी प्रोडक्ट की लिंक आप YouTube Description, Facebook या Telegram Group में शेयर कर सकते हैं, जहां पर आप की लिंक पर क्लिक करने के Chance अधिक होते हैं, तो यहां से भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

5. How To Earn Money Photo Selling

अगर आप Nature या WildLife फोटो खींचने के शौकीन हैं तो आप अपनी फोटोस को Online Phot Selling करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं, गूगल पर ऐसे कई सारे प्लेटफार्म मौजूद हैं जहां पर आप डायरेक्ट अपनी Photos को सेल कर सकते हैं, और अपनी फोटो की Price भी खुद ही डिसाइड कर सकते हैं. यह ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे आसान और रुचि भरा कार्य है.

कहां बेचे ऑनलाइन फोटो?

गूगल पर ऐसे कई सारे Platform है जहां पर बड़ी आसानी से आप अपनी फोटो उसको अपलोड कर सकते हैं और उनकी प्राइस फिक्स कर सकते हैं जैसे Sutter Stock, Smugmug, Fotolia, istock, Filicker, Alamy, etc. यहां पर आप कैमरे से ली गई अच्छी Quality की फोटो Upload कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं.

इन वेबसाइट पर आप अपना फ्री अकाउंट बना सकते हैं, और अपनी Photos को बेचकर Instant पैसा कमा सकते हैं. इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि आपको यहां पर किसी भी प्रकार का इन्वेस्ट नहीं करना है.

6. How To Earn Money Share Market

Earn Online Money का शेयर मार्केट भी एक उपयुक्त साधन है, लेकिन यहां पर आपको इन्वेस्टमेंट के साथ-साथ मार्केट नॉलेज होना भी जरूरी है, अन्यथा आप इससे लाभ प्राप्त करने के स्थान पर नुकसान भी उठा सकते हैं. शेयर मार्केट ऑनलाइन पैसे कमाने का एक ऐसा जरिया है जिसे अगर आप सूज-भुज और सीख साथ काम करेंगे तो यहां से आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

आज शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना बहुत ही आसान हो गया है Play Store पर आपको शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए कई सारी एप्लीकेशन मिल जाएगी, जैसे Zerodha, UpStocks, Groww और Angel Broking जैसी Popular Tredind शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के लिए उपयुक्त मानी जाती है.

ट्रेडिंग समझने और शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले आपको अपना Demate Account ओपन करना है उसके बाद ही आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते हैं. इन एप्लीकेशन के जरिए भी आप अपना डिमैट अकाउंट अपने फोन से ही ओपन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप यूट्यूब पर सर्च कर सकते हैं.

7. How To Earn Money Content Writting

Online paise kamaye, Earn monney online अगर आप स्टूडेंट से और कहीं बाहर रहते हैं और चाहते हैं कि आप ऑनलाइन माध्यम से पैसा कमा कर अपना खर्च खुद चला सके, तो Content Writting करना आपके लिए उपयुक्त हो सकता है. इसके लिए आपको लिखने की कला आना आवश्यक है, अगर आप किसी भी विषय पर अच्छा लिख सकते हैं तो आप कंटेंट राइटिंग करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं. अगर आपको कंटेंट लिखना आता है तो आप अपना खुद का Blog भी स्टार्ट कर सकते हैं और उससे भी पैसा कमा सकते हैं.

आपको गूगल पर ऐसी कई सारी वेबसाइट देखने को मिल जाएगी जहां पर Content Writting का काम Freelancing के तौर पर कर सकते हैं, बस आपको गूगल पर Popular Website से कांटेक्ट करना है और उन्हें अपने द्वारा लिखे गए कुछ Articles के नमूने प्रदान करना है. अगर उनको आपका आर्टिकल पसंद आता है तो आप उनसे अपनी इच्छा अनुसार पैसे डिमांड कर सकते हैं. और भविष्य के लिए भी आपको वहां पर काम मिल सकता है.

अगर आप लेख लिखने में माहिर है यह काम सिर्फ आपके लिए बना है क्योंकि Content Writters की डिमांड आज बहुत अधिक है जब किस में जॉब करने वालों की संख्या बहुत ही कम है. तो इस क्षेत्र में आप अपना हाथ आजमा सकते हैं

8. How To Earn Money Mobile Apps

Paise Kamane Wala App जैसा कि आप सब जानते हैं मोबाइल पर हम कई सारे ऐप्स का यूज करते हैं लेकिन कभी कबार हमारे दोस्त हमें किसी एप का लिंक भेजते हैं जिसे अगर हम Download करते तो उसे हमें भी कुछ पैसे मिलते हैं और जो लिंक शेयर करता है उन्हें भी पैसे मिलते हैं. गूगल पर ऐसी कई सारी एप्स मौजूद हैं जिन्हें शेयर करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं. इन एप्स को हम शेयर करके तो पैसा कमा ही सकते हैं साथ ही इन्हें यूज़ करके भी पैसे कमाए जा सकते हैं.

ऐसी ही कुछ प्रमुख एप्स हैं जिन्हें यूज़ करके आप पैसा कमा सकते हैं जैसे Google Pay, Paytm, Meesho, Cash Karo, etc. इन एप्स को आप यूज़ करके अच्छा खासा कमीशन कमा सकते हो साथ ही ने अपने दोस्तों के साथ रेफर करके भी आप पैसे कमा सकते हो.

9. How To Earn Money Social Media

दुनिया में कई सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जैसे Facebook, Instagram, Telegram, Youtube, etc. इन पर आपने देखा होगा कई सारे celebrities के लाखों करोड़ों Subscribe And Followers होते हैं. और वह अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल में विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट्स का प्रचार करते हैं या फिर प्रोडक्ट की लिंक देते हैं जहां से अगर आप कोई प्रोडक्ट खरीदते हैं तो उनका सीधा कमीशन उन सेलिब्रिटीज को जाता है.

ऐसे में अगर आपकी भी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर कई सारे Followers या Subscribers हैं तो आप Affiliate Marketing या फिर Product Promoting के जरिए भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं. इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता नहीं है बस आपकी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर अच्छी फॉलोअर्स होने चाहिए

10. How To Earn Money Amazon Seller

Online Earning Kaise Kare in Hindi, Earn Money Online इस तरह के प्रश्न अगर आप गूगल पर सर्च करते हैं, तो यहां पर अमेजॉन के साथ सेलिंग करके भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं. जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया है कि आप Affiliate Marketing के जरिए भी अमेजॉन से पैसा कमा सकते हैं, इसके साथ ही आप अमेजॉन पर सेलर बन कर भी पैसा कमा सकते है, लेकिन दोस्तों यह Affiliate Marketing की तरफ फ्री नहीं है.

Amazon Sell करने के लिए आपके पास खुद का Store या Wearhouse होना चाहिए, तथा जो भी Category आप Amazon पर Sell करना चाहते हैं उसका स्टोर भी आपके पास होना चाहिए. इसके बाद आप Amazon पर अपना Amazon Seller Account Create कर सकते हैं और जो भी कैटेगरी आप वहां पर बेचना चाहते हैं उससे संबंधित प्रोडक्ट आप Amazon पर Upload कर सकते हैं और उन्हें बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

आज लाखों Seller Amazon के साथ जुड़े हुए हैं और ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन माध्यम से भी अच्छा पैसा कमा रहे हैं.

तो दोस्तों कैसी लगी आपको यह जानकारी हमें कमेंट करके जरूर बताइए, अगर आपको ( Earn Money Online ) आर्टिकल के संदर्भ में किसी भी टॉपिक पर कोई प्रश्न है, तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए हम आपके प्रश्न का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे. अगर आप News और Technology से जुड़ी जानकारी हिंदी में पसंद करते हैं तो HindiSayari.com को जरूर फॉलो करें धन्यवाद.

Hi! I am Kamal Saini, a passionate writer and avid explorer of diverse topics ranging from technology to literature. With a keen eye for detail and a knack for storytelling, i crafts engaging and informative content that captivates readers.

Leave a Comment