Ranthambore Safari Booking Online 2024 – रणथंबोर की पूरी जानकारी हिंदी में

Are you Searchin For Ranthambore Safari Booking Online 2024: Best time to visit in Ranthambore, Best Zone For Visiting in Ranthambore, Ranthambore Safari Booking, Ranthambore Safari Ticket price for foraigner, Ranthambore Safari Ticket price for Indian, Ranthambore Safari Ticket price of Canter, Ranthambore Safari Ticket price of Zipsy, Ranthambore Camel Safari, etc

Ranthambore Safari Booking: रणथंबोर नेशनल पार्क भारत का एक बहुत ही सुंदर राष्ट्रीय अभ्यारण है जो मुख्य रूप से बाघो के लिए जाना जाता है, हर साल यहां पर लाखों सैलानी यहां पर बाघों की चहल कदमी देखने के लिए आते हैं, रणथंबोर न केवल बाघो के लिए ही जाना जाता है बल्कि यहां का इतिहास भी रोमांच भरा है, रणथंबोर नेशनल पार्क में एक रणथंबोर दुर्ग में स्थित हैं इस दुर्ग में विश्व प्रसिद्ध त्रिनेत्र गणेश जी का मंदिर स्थित है, जो इस रणथंबोर नेशनल पार्क की शोभा पर चार चांद लगा देता है.

अगर आप भारत के किसी भी कोने से आ रहे हैं तो यहां का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा जयपुर हैं और अगर आप ट्रेन के माध्यम से यहां पर आने की सोच रहे हैं तो सबसे नजदीकी यहां पर रेलवे स्टेशन जो है सवाई माधोपुर जंक्शन पड़ता है, जंक्शन से रणथंबोर आने के लिए आप किसी भी टैक्सी या फिर ऑटो का सहारा ले सकते हैं जंक्शन से इसकी दूरी 7 से 8 किलोमीटर है। अगर आप जंक्शन से टैक्सी लेते हैं तो यहां तक आने के लिए आपको 20 से ₹30 खर्च करने होंगे।

रणथंबोर में घूमने के लिए स्थान

रणथंबोर नेशनल पार्क मुख्य तौर पर बाघों के लिए ही प्रसिद्ध है लेकिन यहां पर आपको कई सारे ऐसे दार्शनिक स्थल देखने को मिल जाएंगे जिसे देखकर आप अपनी इस पर को और ज्यादा इंजॉय कर सकते हैं, यहां पर देखने के लिए प्रमुख स्थान है, रणथंबोर दुर्ग, त्रिनेत्र जी गणेश मंदिर, राजीव गांधी हिस्टोरिकल म्यूजियम, सीता माता मंदिर, कैमल सफारी आदि। कैमल सफारी को छोड़कर इन सभी जगह पर भ्रमण करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का टिकट या किराया नहीं लगता है यह पर्यटन ओं के लिए बिल्कुल फ्री हैं।

रणथंबोर दुर्ग

रणथंबोर दुर्ग का निर्माण क्षत्रिय जाट सज्जन वीर सिंह नागिल ने करवाया था इसके बाद उनके कई सारे उत्तराधिकारी होने इसका कार्यभार संभाला और इसके निर्माण में अपना योगदान दिया अबुल फजल ने भी इस किले के बारे में कहा था कि ‘अन्य सभी दुर्ग नंगे हैं यह बख्तर बंद है’ इस ग्रुप के निर्माण में प्रमुख भूमिका राजा हम्मीर देव चौहान ने निभाई थी।

यह दुर्ग एक पहाड़ी पर स्थित है और चारों तरफ खाई उसे गिरा हुआ है, इसीलिए इस दुर्ग पर विजय पाने के लिए अलाउद्दीन खिलजी ने भी 1300 इसवी तीन बार प्रयास किया था और तीनों बार ही विफल रहा, अंततः चौथे आक्रमण के दौरान 1 जुलाई 1301 में अलाउद्दीन खिलजी ने इस किले पर कब्जा कर लिया था, बाद में तीन शताब्दियों तक अकबर ने इस किले पर राज किया था,

त्रिनेत्र गणेश मंदिर

विश्व विरासत रणथंबोर के हरे-भरे जंगलों के बीच में स्थित त्रिनेत्र गणेश जी का मंदिर प्राकृतिक और आस्था का एक बहुत ही अच्छा संगम है, साल भर देशी और विदेशी पर्यटकों का यहां पर आवागमन बना रहता है, इस मंदिर का निर्माण महाराजा हम्मीर देव चौहान के द्वारा करवाया गया था. पूरी दुनिया में त्रिनेत्र गणेश जी का एकमात्र यही मंदिर है जहां पर वह अपने पूर्ण परिवार दो पत्नी रिद्धि सिद्धि और दो पुत्र शुभ और लाभ के साथ विराजमान हैं.

श्री गणेश जी की आरती में सम्मिलित होना चाहते हैं तो यहां दिन में 5 बार आरती होती हैं जिसमें पहली प्रातः आरती 7:30 बजे दूसरी प्रातः आरती 9:00 बजे और तीसरी दोपहर की आरती 12:00 बजे चौथी आरती संध्या समय की प्रार्थना के बाद होती है और पांचवी अंतिम आरती रात्रि 8:00 बजे होती है.

हर वर्ष भाद्रपद मास की चतुर्थी को यहां पर एक विशाल मेले का आयोजन होता है, जिसमें देश-विदेश के लाखों भक्तगण श्री गणेश जी के दर्शन के लिए आते हैं.

राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय रणथंबोर

राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय रणथंबोर, सवाई माधोपुर से लगभग 6 किलोमीटर दूर और रणथंबोर नेशनल पार्क से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, यह भारत सरकार के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अधीन आता है, प्राकृतिक इतिहास को संजोकर रखने वाला यह देश का पांचवा प्राकृतिक संग्रहालय है. इसका उद्घाटन 1 मार्च 2014 को ग्राम रामसिंहपुरा (जिला सवाई माधोपुर) में किया गया.

अगर आप रणथंबोर में Visit का प्लान कर रहे हैं तो आपको एक बार यहां पर आना ही चाहिए यहां पर आपको रणथंबोर से जुड़े विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक चीजें देखने को मिल जाएगी, और सबसे अच्छी बात यह है कि यहां पर आपको किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना है इसे भ्रमण करना बिल्कुल ही निशुल्क है.

सीता माता मंदिर

सीता माता का मंदिर सवाई माधोपुर का एक बहुत ही प्रसिद्ध मंदिर है यह सवाई माधोपुर जंक्शन से लगभग 5 से 6 किलोमीटर की दूरी पर पड़ता है तथा सवाई माधोपुर सिटी से इसकी दूरी 4 किलोमीटर की है। यह एक प्राकृतिक सीता माता मंदिर है, जो रणथंबोर की प्राकृतिक सुंदरता ओं के बीच स्थित है। अगर आप रणथंबोर में घूमने के लिए आए हैं तो आपको सीता माता के मंदिर दर्शन भी अवश्य करने चाहिए।

Ranthambore National Ticket Price

रणथंबोर राष्ट्रीय उद्यान पूरे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में विख्यात है यहां पर हर साल देश-विदेश से लाखों पर्यटक घूमने के लिए आते हैं,

Ranthambore Gypsy Safari Charges (Max. 6 pax are allowed in one Jeep.)

Indian Tourist INR 1322/- per person
Foreign Tourist INR 2496/- per person
Zones All zones

Ranthambore Canter Safari Charges (Max. 20 pax are allowed in one Canter.)

Indian Tourist INR 806- per person
Foreign Tourist INR 1980/- per person

Best Time To Visit

रणथंबोर नेशनल पार्क में किसी भी सीजन में घूमने के लिए एक अपना अलग ही सौंदर्य होता है, अगर आप मात्र रणथंबोर फोर्ट के भ्रमण के लिए आए हैं तो आप साल के किसी भी समय यहां पर आ सकते हैं वर्षा ऋतु में आपका यहां पर आना काफी रोमांचक हो सकता है, क्योंकि रणथंबोर की हरी-भरी घाटियों के बीच आप एक अलग ही अनुभव महसूस करेंगे. इसके अलावा अगर आप रणथंबोर में टाइगर देखने के लिए आए हैं तो नीचे दिए गए Time Period को जरूर फॉलो करें.

Sr. Period Morning Timing Trip Evening Timing Trip
1 1 to 31 October (2019) 6:30 AM to 10 AM 2:30 PM to 6 PM
2 1 November to 31 January (2019-2020) 7:30 AM to 10 AM 2 PM to 5:30 PM
3 1 February to 31 March (2020) 6:30 AM to 10 AM 2:30 PM to 6 PM
4 1 April to 15 May (2020) 6 AM to 9:30 AM 3 PM to 6:30 PM
5 16 May to 30 June (2020) 6 AM to 9:30 AM 3:30 PM to 7 PM
6 1 July to 30 September (2020) Closed Closed

Best Zone To Visit

रणथंबोर राष्ट्रीय उद्यान में कुल 10 जोन है, जिसे आप अपनी इच्छा Select सिलेक्ट कर सकते हैं, लेकिन मुख्य रूप से यहां पर जो नंबर 6 तक ही दर्शकों को पसंद आते हैं, नीचे दी गई टेबल्स में आप देख सकते हैं कि किस जोन में फोन से टाइगर को देखा जा सकता है.

Tiger territory as per safari zone in Ranthambore

Zone Tigers
​Zone no.1 ​T-57,T-39 with 3 cubs,T-84
​Zone no.2 ​T-60 with her 3 cubs, T-39 with her 3 cubs,T-57, T-85,T-84, T-63.​
​Zone no.3 ​T-19,T-28,T-84 and T-85.
​Zone no.4 ​T-19, T-28, T-85,T-84,T-74,T-75,T-41 with her cubs.
​Zone no.5 ​T-19,T-28, T-64, T-74,T-75, T-41 with her 2 cubs,T-83 and T-73 with her 2 cubs
​Zone no.6 ​T-57, T-34, T-08 and T-58.
​Zone no.7 ​T-34,T-08,T-58 and T-61 with her 2 cubs.
​Zone no.8 ​T-58,T-08,T-34 and T-61 with her 2 cubs.
​Zone no.9 & 10 ​T-42,T-43, T-13 and T-59.

Safari Booking Online

रणथंभौर सफारी बुकिंग करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से कई सारे तरीके मौजूद हैं कई सारे स्थाई एजेंट सफारी बुकिंग का काम करते हैं जिनसे आप कांटेक्ट कर सकते हैं या इसके अलावा विभाग के द्वारा भी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से सफारी बुकिंग का कार्य किया जाता है.

Book Your Ranthambore Safari

तो आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि रणथंबोर में भ्रमण हेतु कौन-कौन से प्रसिद्ध स्थान है और आप वहां पर कैसे जा सकते हैं इसके साथ ही हमने जाना कि रणथंभौर नेशनल पार्क में भ्रमण के लिए कौन सा समय उपयुक्त है रणथंभौर सफारी बुकिंग की Price क्या है, इसके साथ ही हमने जाना कि कौन से जोन में कौन से टाइगर को देखा जा सकता है. आशा करते हैं आपको यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा आर्टिकल में दी गई जानकारी के संदर्भ में अगर आपके मन में कोई प्रश्न है तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए हम आपके प्रश्नों का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे धन्यवाद.

Hi! I am Kamal Saini, a passionate writer and avid explorer of diverse topics ranging from technology to literature. With a keen eye for detail and a knack for storytelling, i crafts engaging and informative content that captivates readers.

Leave a Comment