Happy Navratri Wishes in Hindi – नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाए

Navratri Wishes: हिंदू आस्था में नवरात्रि के त्यौहार का एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है नवरात्रि शब्द संस्कृत भाषा का एक शब्द है जिसका अर्थ ‘नौ राते‘ होता है। इन 9 दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है, तथा दसवां दिन दशहरे या विजयदशमी के रूप में जाना जाता है। आमतौर पर नवरात्रि के त्यौहार वर्ष में चार बार आते हैं लेकिन मुख्य तौर पर दो नवरात्रि के त्योहारों को ही मनाया जाता है  जिनमें चैत्र नवरात्रि एवं शारदीय नवरात्रि प्रमुख है।

यह भी पढ़े: Navratri Special wish

शारदीय नवरात्रि 2022 में कब है?

Start Monday, 26 September
End Wednesday, 5 October

नवरात्रि के प्रकार

  • चैत्र नवरात्रि-जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि यह नवरात्रि हिंदू महीनों में चैत्र माह में आती हैं इसलिए इसे चेत्र नवरात्रि भी कहते हैं। इस नवरात्रि के साथ ही हिंदू नव वर्ष (Hindu New Year) की शुरुआत भी होती हैं.
  • शारदीय नवरात्रि-शारदीय नवरात्रि हिंदू महीनों में आश्विन माह में आती है शारदीय नवरात्रि में दशमी को विजयदशमी के रूप में मनाया जाता है और रावण दहन किया जाता है
  • इसके अलावा साल में दो और नवरात्रि होती हैं जो पोष और आषाढ़ माह में आती हैं। जिसे गुप्त नवरात्रि कहा जाता है, इस नवरात्रि में तंत्र साधना की जाती है।

चैत्र नवरात्रि क्यों मनाई जाती है?

हिंदू कथाओं के अनुसार जब धरती पर महिषासुर का आतंक काफी बढ़ गया था और सभी देवी देवताओं द्वारा महिषासुर का अंत कर पाना बहुत ही मुश्किल हो रहा था, क्योंकि महिषासुर को वरदान था कि कोई भी देवी देवता या मानव उस पर विजय प्राप्त नहीं कर सकता। ऐसे में सभी देवताओं ने माता पार्वती को प्रसन्न कर उनसे रक्षा का अनुरोध किया इसके बाद माता पर्वती नहीं अपने अंश से नौ शक्ति रूप प्रकट किए तथा देवताओं ने माता पार्वती के नौ रूपों को अस्त्र-शस्त्र देखकर शक्ति से संपन्न किया। यह क्रम चैत्र माह में प्रतिपदा तिथि से 9 दिनों तक चला, तब से इन 9 दिनों को नवरात्रि के रूप में मनाया जाता है।

Happy Navratri Wishes – नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाए

Happy Navratri Wishes
Happy Navratri Wishes

॥ॐ श्री दुर्गे नमः॥
जयकारा शेरावाली दा ।
बोल साँचे दरबार 🙏की जय॥
आप सभी को नवरात्री की बहुत बहुत बधाई हो॥
माँ दुर्गा का 👋आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे॥

पग पग में फूल खिले,
ख़ुशी आप सबको 🤷‍♂️इतनी मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही है नवरात्री की शुभकामना।
।। जय माता दी ।।

तेरी सूरत के आगे कोई मूरत नही है
तेरी भक्ति से बडी 👏कोई शक्ति नही है।
जय माता रानी..

सारा जहाँ है जिसकी शरण में,
नमन है उस माँ के चरण में.
हम हैं 🙏उस माँ के चरणों की धूल,
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल.
शुभ नवरात्रि

मां दुर्गा, मां अंबे, मां जगदंबे,
मां भवानी, मां शीतला,🙏 मां वैष्णो, मां चंडी,
माता रानी मेरी और आपकी मनोकामना पूरी करें!
शुभ नवरात्रि

 

यह भी पढ़े: गणेश चतुर्थी क्यो मनाई जाती है?

शारदीय नवरात्रि क्यों मनाई जाती है?

माता दुर्गा के द्वारा अश्विन माह ने महिषासुर पर आक्रमण कर उससे 9 दिनों तक युद्ध किया तथा 10 वे दिन महिषासुर का वध कर दिया गया। इन 9 दिनों को मां दुर्गा के लिए समर्पित कर उसकी पूजा की जाती है तथा दसवे दिन को विजयदशमी के रूप में मनाया जाता है, साथ ही विजयदशमी के दिन रावण दहन भी किया जाता है क्योंकि इस दिन भगवान श्रीराम ने रावण पर विजय प्राप्त की थी।

Happy Navratri Wishes – नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाए

Happy Navratri Wishes
Happy Navratri Wishes

आपको और आपके परिवार को
शारदीय नवरात्रि
की हार्दिक शुभकामनाएं
एवं बहुत 🙏बहुत बधाई….

खुली खुली सी हर साँस हो
विघ्नकारी शक्तियों का नाश हो
सत्य की हरदम 🙏जीत हो
मुस्कान सी खिलखिलाती आस हो
#Happynavratri

माँ की आराधना का ये पर्व हैं,
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं
#Happynavratri

जगत पालनहार है माँ,
मुक्ति का धाम है माँ,
हमारी भक्ति का आधार है माँ,
सबकी रक्षा की अवतार है माँ
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाए

जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी,
करते हे हाथ जोड़कर माँ दुर्गा से 🙏बिनती
की आपकी हर मनोकामना हो पूरी

यह भी पढ़े: नवरात्रि से संबंधित संपूर्ण जानकारी। 

आशा करता हूं दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी काफी अच्छी लगी होगी, अगर आपको ऐसी ही फेस्टिवल संबंधित जानकारी अच्छी लगती है तो BoyStatus पर विजिट कर सकते हैं। हम यहां पर लाते हैं भारतीय त्योहारों से जुड़ी गजब की जानकारी और शुभकामनाएं।

Hi! I am Kamal Saini, a passionate writer and avid explorer of diverse topics ranging from technology to literature. With a keen eye for detail and a knack for storytelling, i crafts engaging and informative content that captivates readers.

Leave a Comment